Bigg Boss 11 Fame Mehjabi Siddiqui Living Life In Hijab: पर्दे पर नजर आने वाली कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने शोबिज की दुनिया से तौबा कर ली है. इस फेहरिस्त में जायरा वसीम और सना खान का नाम पहले नंबर पर जहन में आता है. इन दोनों के बाद हाल ही में एक और सेलिब्रिटी ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली है और इस्लमान की राह पर चल पड़ी हैं. यहां हम बात कर रहे हैं बिग बॉस 11 फेम महजबी सिद्दीकी (Mehjabi Siddiqui) की.


महजबी सिद्दीकी ने बिग बॉस (Bigg Boss 11 Fame Mehjabi Siddiqui) के घर में एक कॉमनर के रूप में एंट्री ली थी. शो के दौरान तो उन्हें बहुत ही सिंपल लुक में देखा गया था, मगर शो से बाहर आने के बाद उनके मेकओवर ने सबको हैरान कर दिया. बिग बॉस हाउस में महजबी सलवार-सूट में नजर आई थीं लेकिन शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वेस्टर्न लुक को शेयर करके सबको चौंका दिया था. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद महजबी को पहचान मिल गई थी और उन्होंने कई इवेंट में गेस्ट के तौर पर एपीयरेंस भी दी थी.





हालांकि, अब महजबी ने पूरी तरह से खुद को शोबिज से दूर कर लिया है और आए दिन सोशल मीडिया पर अपने डेली रूटीन के अपडेट्स फैंस को देती रहती हैं. अपने सभी पोस्ट में उन्होंने इस्लाम से जुड़ी ही बातें की हैं. इसी के साथ लेटेस्ट पोस्ट में वह अबाया पहने कभी कार ड्राइव करते तो कभी वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्होंने हिजाब में खुद को कंफर्टेबल कर लिया है.






सना खान से हुईं इंस्पायर
महजबी ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट में बताया कि वह 1 साल से सना खान (Sana Khan) को फॉलो कर रही थीं और वह उनसे बहुत प्रभावित थीं. सना से इन्स्पायर होकर ही उन्होंने हिजाब पहनने का फैसला किया है. मालूम हो कि, अक्टूबर 2020 में पूर्व अभिनेत्री और बिग बॉस कंटेस्टेंट सना खान (Ex Actress and Bigg Boss Contestant) ने ग्लैम और ग्लिट्ज़ को अलविदा कहने के अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया था. वहीं एक महीने के बाद, उन्होंने मुफ्ती अनस सय्यद के साथ निकाह कर खूब सुर्खियां बटोरीं थी.


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: टाइगर 3 में सलमान खान के साथ काम करने को लेकर शाहरुख का बयान, खोल दिया ये बड़ा राज़


Bhojpuri News: इंटरनेट पर गदर मचा रहा है Pawan Singh का ये धमाकेदार गाना, 350 मिलियन का आंकड़ा पार