Arjun Kapoor Birthday : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) आज अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास दिन पर अर्जुन के सारे दोस्त और इंडस्ट्री  के तमाम सेलेब्स उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं. इन सेलेब्स के बीच अर्जुन कपूर की खास दोस्त और को-एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर मलाइका अरोड़ा को जलन हो सकती है. इस वीडियो में अर्जुन तारा सुतारिया को पैम्पर करते दिख रहे हैं, उनके बालों को बड़े प्यार से संवारते दिख रहे हैं. दोनों का ये वीडियो काफी प्यारा है.


वीडियो में दिख रहा है कि अर्जुन और तारा सेट पर मौजूद हैं. दोनों के आसपास उनकी पूरी टीम नज़र आ रही है. तारा सुतारिया कुर्सी पर बैठी हुई हैं और अर्जुन उनके पीछे खड़े होकर उनके बालों को ठीक कर रहे हैं. मज़े की बात ये है कि तारा को पता ही नहीं  होता कि उनके पीछे अर्जुन खड़े होते हैं और वो उनके बालों को ठीक कर रहे होते हैं. जब एक्ट्रेस को पता चलता है कि उनके पीछे अर्जुन खड़े हैं तो वो शर्मा जाती हैं. वीडियो शेयर करते हुए तारा ने कैप्शन में लिखा है 'हैप्पी बर्थड मेरे पार्टनर इन क्राइम  और बेहतरीन हेयरस्टाइलिस्ट, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात, मेरे सबसे बड़ी प्रशंसक…सबसे अच्छे अर्जुलु होने के लिए धन्यवाद !!! (देखें वीडियो) 






आपको बता दें कि तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर 'एक विलेन रिटर्न्स' में नज़र आने वाले हैं. ये पहली बार होगा जब तारा और अर्जुन साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. 






बात करें अर्जुन के बर्थडे सेलिब्रेशन की तो एक्टर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने पेरिस गए हुए हैं. अर्जुन ने मलाइका के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पैंड करते दिख रहे हैं.