News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

'तुम बिन 2' के पहले गाने का टीजर रिलीज, सलमान-शाहरूख ने की तारीफ, देखें

Share:

नई दिल्ली: कल फिल्म 'तुम बिन 2' के पहले गाने का टीजर रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं कोई फरियाद जो कि जगजीत सिंह की आवाज में है लेकिन इसमें आपको रेखा भारद्वाज की आवाज भी सुनने को मिलेगी. ये टीजर मिनट 36 सेकेंड्स का है और काफी खूबसूरत है.

इस गाने की बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान और सलमान खान सहित कई सितारों ने की है. शाहरुख ने ट्विटर पर फिल्म के गीत 'कोई फरियाद' का लिंक शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, "इस प्यार की मेहनत के लिए मेरे दोस्त अनुभव सिन्हा को शुभकामनाएं. 'तुम बिन 2' खूबसूरत गीत और खूबसूरत लोग."

  इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. सलमान खान ने भी लिखा कि अनुभव सिन्हा को इस फिल्म के लिए शुभकामनाएँ.  

इस गान के टीजर के साथ ही फिल्म के दो पोस्टर भी देखने को मिले हैं जिसे फिल्म के सितारों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

tum-bin-2-poster

फिल्म 'तुम बिन' का सीक्वल है, जो 2001 में रिलीज हुई थी. इसमें प्रियांशु चटर्जी, संदली सिन्हा, हिमांशु मलिक और राकेश वशिष्ठ जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे.

'तुम बिन 2' में नेहा शर्मा, आदित्य सील और आशिम गुलाटी हैं. 'तुम बिन 2' की शूटिंग स्कॉटलैंड में हुई है और यह 18 नवंबर को रिलीज की जाएगी.