Dum Laga Ke Haisha: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी ऑनस्क्रिन काफी पसंद की जाती है. दर्शक हमेशा इन दोनों की फिल्म देखना काफी पसंद करते हैं. आपको बता दें, आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में आई शूजीत सरकार की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म विक्की डोनर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. वहीं बात करें भूमि पेडनेकर की तो उन्होंने साल 2015 में फिल्म दम लगा के हईशा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर एक्टिंग करने से पहले यशराज फिल्म्स में छह साल तक सहायक कास्टिंग निर्देशक थीं.


फिल्म दम लगा के हईशा में भूमी पेडनेकर से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल भूमी पेडनेकर और आयुष्मान खुराना का एक सीन था जिसमें एक्ट्रेस बहुत गुस्से में होती और एक्टर के चेहरे पर उसे थप्पड़ मारना होता है. भूमी इस सीन को लेकर बहुत नर्वस और स्ट्रेस में थीं क्योंकि उनको अपने सीनियर एक्टर को थप्पड़ मारना था. थप्पड़ की टाइमिंग सही नहीं होने के कारण उन्हें इसके लिए कई टेक देने पड़े. छठे या सातवें टेक के बाद आयुष्मान ने मजाक में कहा कि भूमि इस सीन का आनंद ले रही है और जानबूझकर ऐसा कर रही है. 


फिर उसके बाद विक्की डोनर एक्टर ने भूमि से गंभीर बातचीत की और उन्हें थप्पड़ मारने के लिए तैयार किया क्योंकि फिल्म के एक सीन के लिए भूमी को उन्हें कस के थप्पड़ मारना था. आयुष्मान से गंभीर बातचीत के बाद भूमि ने 15 मिनट के लिए खुद को आइसोलेट किया और जब वो वापस आई तो उन्होंने शानदार तरीके से शॉट दिया. लेकिन इस सीन के लिए वो आयुष्मान खुराना को 8 बार थप्पड़ मार चुकी थीं. फिल्म दम लगा के हईशा ने सिनेमाघरों में खूब अच्छा प्रर्दशन किया था. 


दम लगा के हईशा की शूटिंग के दौरान Ayushmann Khurrana ने Bhumi Pednekar को नहीं खाने दिया था खाना, ये थी वजह


फिटनेस के मामले में Bhumi Pednekar देती हैं, Deepika Padukone को कड़ी टक्कर, नहीं मानती किसी डायटिशियन की सलाह