दम लगा के हईशा की शूटिंग के दौरान Ayushmann Khurrana ने Bhumi Pednekar को नहीं खाने दिया था खाना, ये थी वजह
साल 2015 में रिलीज़ दम लगा के हईशा फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म बनावट से दूर और वास्तविकता से नज़दीक थी. लिहाज़ा फैंस के दिलों को छू गई और रातों रात हो गई हिट. (फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म से भूमि पेडनेकर ने डेब्यू किया था. जबकि आयुष्मान खुराना इससे पहले विक्की डोनर जैसी हिट फिल्म दे चुक थे. फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक मोटी लड़की का किरदार निभाया था जिसकी शादी काफी फिट और हैंडसम लड़के से हो जाती है. (फोटो - सोशल मीडिया)
इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन सबसे मज़ेदार था जो कि जोड़ियों के बीच एक मैराथन प्रतियोगिता थी. जिसमें पति अपनी पत्नी को गोद में उठाकर या पीठ पर बैठाकर दौड़ते हैं. भूमि और आयुष्मान के बीच भी ये सीन होना था.(फोटो - सोशल मीडिया)
फिल्म में भूमि का वज़न 90 किलो के करीब था जबकि आयुष्मान का वज़न 65 से 70 के बीच. ऐसे में उन्हें भूमि को पीठ पर बैठाकर दौड़ लगानी थी. शूटिंग 5 दिनों तक चलनी थी. लेकिन जब शूटिंग के दौरान आयुष्मान खुराना ने भूमि को मैगी खाते हुए देखा तो तुरंत जाकर उनसे खाने की प्लेट छीन ली थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
इतना ही नहीं आयुष्मान ने गुस्से में उन्हें कहा भी था कि उन्हें भूमि को उठाकर दौड़ना है ऐसे में वो इतना कैसे खा सकती हैं. हालांकि जो हुआ वो काफी फनी था और भूमि और आयुष्मान दोनों ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी. (फोटो - सोशल मीडिया)
इनकी मेहनत रंग भी लाई और लोगों को खूब पसंद भी आई. भूमि पहली ही फिल्म से ऐसी छाई कि इसके बाद उन्हें एक से बढ़कर एक फिल्मों में देखा गया. 2021 में इस फिल्म को पूरे 6 साल हो चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)