भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. रानी चटर्जी कई सालों से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं. रानी चटर्जी को चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है जो कि समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है. आज हम रानी चटर्जी के लाइफ के उस किस्से के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था.


दरअसल, बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि एक्ट्रेस का असली नाम रानी चटर्जी नहीं है. रानी चटर्जी का असली नाम साबिहा अंसारी है और वो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन उनके नाम बदलने के पीछे की कहानी भी काफी उनके फिल्मी करियर से जुड़ी हुई है. 


रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए बताया कि ससुरा बड़ा पईसावाला वाला फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मंदिर में होना था. इसके एक सीन में रानी को मंदिर की चौखट पर माथा टेकना था. शूटिंग के दौरान मंदिर के बाहर काफी लोग इकट्ठा थे और मीडिया वाले मेरा इंटरव्यू लेने आए थे. 






इन सभी चीजों को देखते हुए डायरेक्टर ने सोचा कि मेरा असली नाम से कोई सीन न क्रीएट हो जाए, क्योंकि मैं मुस्लिम हूं. इसलिए जब किसी ने मेरा नाम पूछा तो उन्होंने कह दिया रानी और जब सरनेम पूछा तो चटर्जी बता दिया. उस वक्त रानी मुखर्जी काफी फेमस हुआ करती थीं और इस तरह मेरा रानी चटर्जी पड़ गया. फिर ये नाम उनके लिए काफी लकी साबित हुआ, इसलिए उन्होंने इसी नाम को हमेशा के लिए अपना लिया.


19 साल की उम्र में दिशा पाटनी ने दिया था अपना फर्स्ट ऑडिशन, वीडियो देख पहचानना होगा मुश्किल


तारक मेहता का उल्टा चश्माः जेठालाल से छिपकर आखिर किस कार्यक्रम की प्लानिंग कर रहे हैं बापूजी, दाल में है कुछ काला