बॉलीवुड एक्ट्रेसदिशा पाटनी आज इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखती हैं. दिशा ने पिछले कुछ सालों में अपनी मेहनत की बदौलत ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशो में अपनी अलग पहचान बना ली है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिएदिशा पाटनी को काफी मेहनत करनी पड़ी है, इतना ही नहीं घंटों तक ऑडिशन भी देना पड़ा है. आज हम आपकोदिशा पाटनी के फर्स्ट ऑडिशन का वीडियो दिखाने जा रहे हैं.


दरअसल, दिशा का एक वीडियो सामने आया है, जो कि उस वक्त का है, जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था. इस वीडियो में तो दिशा को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस बिना मेकअप के काफी सिंपल लड़की के रूप में नजर आ रही हैं. इस वीडियो की शुरुआत में दिशा एक बोर्ड पर अपने बारे में सब कुछ लिखकर बताती दिख रही हैं. 


 



वीडियो की शुरुआत में दिशा खुद को इंट्रोड्यूस कराते हुए अपनी उम्र के बारे में भी बताती हैं. जिस वक्त का ये वीडियो है उस वक्तदिशा पाटनी की उम्र केवल 19 साल थी.दिशा पाटनी का यह ऑडिशन वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि ये किसी एड शूट के लिए है. नोरा फतेही का ये वीडियो यूट्यूब पर 'फिल्मी बकलोली' चैनल ने शेयर किया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस वीडियो को लाइफ कर चुके हैं. 


निक्की तंबोली-प्रतीक सहजपाल को भारती सिंह ने बताया मेंढक-छिपकली, कहा- इन बातों की वजह से शो से निकलेगा'


क्या Saif Ali khan ने अपने करियर को शुरू करने के लिए Amrita singh से की थी शादी?