Pravesh Lal Yadav And Yamini Singh Bhojpuri Film: सोशल मीडिया पर इन दिनों की खेसारी लाल यादव की हीरोइन यामिनी सिंह की कई फोटोज और वीडियो वायरल होती नजर आ रही हैं. यामिनी सिंह से जुड़े कई वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.


एक ऐसा ही वीडियो उनकी सुपरहिट फिल्म 'मेहंदी तेरे नाम की' का भी है. इस फिल्म में यामिनी सिंह (Yamini singh) निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) और भोजपुरी एक्ट्रेस काजल यादव (Kajal Yadav) के साथ नजर आई थीं. यामिनी सिंह ने अपनी बहन का प्यार छीनते हुए उसी के सामने प्रवेश लाल यादव के नाम की मेहंदी रचाई थी.


काजल यादव का टूटा दिल


सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रही है जिसमें काजल यादव बिखरी हुई नजर आ रही हैं. तो वहीं यामिनी सिंह के चेहरे से मुस्कान जाने का नाम ही नहीं ले रही. यामिनी सिंह की इस फिल्म का सीन आप एंटरटेन रंगीला नामक यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं. इस सीन को 65000 से भी ज्यादा दर्शकों ने देखा है और 500 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इसे वायरल कर दिया है.



यामिनी सिंह ने 'उजाड़ा' बहन का घर 


यामिनी सिंह की इस फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म को प्रोड्यूस प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह समीर आफताब और अविनाश रोहरा ने किया है. यामिनी सिंह कि यह फिल्म उनकी सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में जाने अनजाने ही सही यामिनी सिंह ने अपनी बहन का घर तबाह कर दिया है. काजल यादव को इस फिल्म में रोते बिलखते देखा गया है. जहां यामिनी सिंह प्रवेश लाल यादव के साथ अपनी आगे की जिंदगी जीने के ख्वाब सजा रही हैं. तो वहीं काजल यादव अपने सारे ख्वाब अपने सामने मिट्टी में मिलते हुए देख रही हैं.


 


यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, करण जौहर और शाहिद कपूर इस गाने पर करेंगे धमाकेदार डांस!