Ghoonghat Mein Ghotala 2: भोजपुरी जगत में निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव (Pravesh Lal Yadav) ने भी खूब गर्दा उड़ाया हुआ है. प्रवेश लाल यादव का  भोजपुरिया अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है. सेना की नौकरी छोड़ जब प्रवेश लाल यादव ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था तो चाहने वालों ने उनका खुले दिल के साथ स्वागत किया था.

इन दिनों प्रवेश लाल यादव का एक महिला अवतार वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वायरल हो रही वीडियो में प्रवेश लाल यादव दुल्हनिया बने नजर आ रहे हैं. इस गेटअप में प्रवेश लाल यादव को पहचान पाना दर्शकों के लिए काफी मुश्किल हो चला है. बता दें प्रवेश लाल यादव का यह लुक उनकी सुपरहिट फिल्म 'घुंघट में घोटाला 2' का है.

प्रवेश लाल यादव का दुल्हनियां वाला अंदाज

इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है. दुल्हन के लिबास में प्रवेश लाल यादव का यह अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया हैं. प्रवेश लाल यादव की हॉरर कॉमेडी फिल्म सिनेमाई पर्दे पर दर्शकों को हंसाने में कामयाब रही है. भोजपुरी सिनेमा के नामी सितारों को महिला वाले अवतार में देखना यकीनन बेहद ही मजेदार होता है. प्रवेश लाल यादव इस फिल्म में लाल साड़ी, माथे में मांग टीका , गले में हैवी ज्वेलरी और माथे पर लाल बिंदी लगाए नजर आ रहे हैं. 

लाल साड़ी पहने नजर आए प्रवेश लाल यादव 

दुल्हन के लिबास में घुंघट ओढ़े प्रवेश लाल यादव को दुल्हनिया बनना काफी महंगा पड़ गया है. इस फिल्म में प्रवेश लाल यादव के साथ-साथ तनीषा मेहता, संजय पांडे, किरण यादव, रमेश शुक्ला जैसे नामी सितारे भी नजर आए हैं. अपने भाई को सपोर्ट करते हुए इस फिल्म में निरहुआ ने भी स्पेशल अपीरियंस दी है. यह फिल्म निरहुआ एंटरटेनमेंट पीवीटी एलटीडी के बैनर तले बनाई गई थी. इस फिल्म को प्रवेश लाल यादव ने खुद प्रोड्यूस किया था. मंजुल ठाकुर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया था. 

यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: सिड-कियारा की शादी में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का, करण जौहर और शाहिद कपूर इस गाने पर करेंगे धमाकेदार डांस!