Sidharth Kiara Wedding कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में अब बस कुछ ही समय बचा है. दोनों सितारे बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे. वेडिंग से पहले सिद्धार्थ और कियारा जैसलमेर पहुंच चुके हैं, जहां पर दोनों सात फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाएंगे. करण जौहर, शाहिद कपूर और अन्य सितारे भी सिद्धार्थ और कियारा की शादी में शिरकत करने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि कपल की वेडिंग में करण और शाहिद परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं.


करण ने महीनों पहले बता दिया था अपना ये प्लान


दरअसल, करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 7 में कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर बतौर गेस्ट पहुंचे थे. उस समय करण ने कियारा से उनकी शादी को लेकर बात की थी. शो का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. करण, कियारा आडवाणी से पूछते हैं कि क्या वह उनको अपनी शादी में बुलाएंगी तो इसके जवाब में एक्ट्रेस कहती हैं, 'हां बिल्कुल'.






संगीत सेरेमनी में डांस करेंगे करण और शाहिद


इसके बाद करण जौहर कहते हैं, 'मैं और शाहिद तुम्हारी शादी में डोला रे डोला गाने पर डांस करेंगे'. ये सुनकर कियारा आडवाणी की हंसी छूट जाती है. कियारा की शादी में शामिल होने के लिए करण जौहर और शाहिद कपूर जैसलमेर पहुंच चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों सितारे कपल की संगीत सेरेमनी धमाकेदार डांस परफॉर्म कर सकते हैं.


7 फरवरी को शादी करेंगे सिद्धार्थ और कियारा


सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और कियारा आडवाणी की शादी के फंक्शंस 5 फरवरी की शाम से शुरू हो चुके हैं. आज मेहंदी और संगीत सेरेमनी जैसी रस्में होंगी. कियारा और सिद्धार्थ जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को सात फेरे लेंगे. कपल ने वेडिंग में करीब 100-150 लोगों को इनवाइट किया है, जिसमें कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-कार हादसे के बाद कैसी हैं उर्वशी ढोलिकया, एक्ट्रेस के बेटे क्षितिज ढोलकिया की हालत