भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं. ये शो एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रहा है. पवन सिंह अक्सर शो में कंटेस्टेंट के साथ अपनी पर्सनल लाइफ की बातें करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी शादी और अफेयर पर भी चुप्पी तोड़ी. जानिए वो क्या बोले...

Continues below advertisement

अक्षरा संग अफेयर पर पवन सिंह ने की बात

‘राइज एंड फॉल’ के कई वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इन्हीं में से एक में पवन सिंह एक्टर अर्जुन बिजलानी के साथ अपनी लव लाइफ पर बात करते दिखे. दरअसल अर्जुन बातों-बातों में पवन से पूछते हैं कि, टक्या आपका कभी शादी मन नहीं हुआ. तो पवन कहते हैं कि मेरी शादी हुई थी. लेकिन तीन महीने में ही मेरी दुनिया उजड़ गई. वो दुनिया से चली गई. मैंने एक देवी को खो दिया है.’

Continues below advertisement

लगाव जानवर से भी हो जाता है

पवन सिंह आगे अक्षरा सिंह का नाम लिए बिना कहते हैं कि, ‘इसके कुछ सालों बाद जीवन में कुछ और लफड़ा हुआ. दरअसल हम जिस लाइन में हैं. वहां लगातार किसी के साथ काम करोंगे तो क्लोजनेस हो जाती है. कहते हैं ना कि घर में एक जानवर भी होता है तो उससे लगाव हो जाता है. लेकिन मेरे घरवालों को ये ठीक नहीं लगा.फिर घरवालों ने कहीं और शादी करवाई, लेकिन वो भी ठीक नहीं रही. अब केस चल रहा है तलाक का...’

ज्योति सिंह से की थी पवन ने दूसरी शादी

बता दें कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह एकसाथ कई फिल्मों में काम किया था. इसी दौरान दोनों एक-दूजे के करीब आ गए थे. कई साल इनका रिलेशनशिप चला. फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और पवन सिंह ने ज्योति सिंह से शादी रचा ली. बता दें कि कुछ वक्त पहले अक्षरा ने पवन पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.

ये भी पढ़ें - 

जवानी में फूलझड़ी दिखती थीं आलिया की सास नीतू कपूर, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे यूं नहीं दिल हारे थे ऋषि कपूर