आम्रपाली दुबे ने टीवी में नाम कमाने के बाद भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. आज वो इस इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस कहलाती हैं. हालांकि वो अपनी फिल्मों से ज्यादा भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव संग अफेयर को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन हाल ही में आम्रपाली ने अपने सीक्रेट क्रश का राज खोला है. जोकि एक टीवी स्टार हैं. उनका नाम जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

किस टीवी एक्टर की दीवानी थीं आम्रपाली?

दरअसल हाल ही में आम्रपाली दुबे सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए. इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने क्रश का नाम भी बताया. ये तो सभी जानते हैं कि आम्रपाली ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘पलकों की छांव में’ से की थी. इस शो में उनके साथ पॉपुलर एक्टर शोएब इब्राहिम भी नजर आए थे.

शोएब जुनूनी इंसान थे - आम्रपाली दुबे

आम्रपाली ने इस इंटरव्यू में ‘पलकों की छांव में’ के शूटिंग के दिनों को याद किया. एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘शोएब बहुत ही ज्यादा मेहनती इंसान हैं, वो हर चीज में परफेक्ट हैं. वो अच्छे एक्टर होने के साथ बेस्ट बेटे और पति हैं. जब उन्होंने मेरे साथ करियर शुरू किया था. तब भी वो बहुत जुनूनी थे. आंधी तूफान कुछ भी आए, वो सेट पर हमेशा 15 मिनट पहले पहुंचते थे. मेरे एक्टर की फैमिली से भी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. उनकी मैं सेट पर खाना बनाकर भी भेजती थी.’  

शोएब इब्राहिम पर था आम्रपाली को क्रश

आम्रपाली ने आगे बताया कि, ‘मुझे शोएब से हमेशा शाहरुख खान वाली वाइब आती थी और उनपर मुझे क्रश भी था. लेकिन हमारे बीच कोई मोहब्बत नहीं थी, ये बस एक क्रश ही था.’ अब हम टच में नहीं है, लेकिन शो के 11 साल बाद में उनसे एक प्रमोशन में मिली थी. तब ये लगा ही नहीं कि हमें मिले इतने साल हो गए.’

ये भी पढ़ें - 

तब्बू-करिश्मा ने की रिजेक्ट, तब प्रीति की झोली में गिरी थी सलमान खान की ये फिल्म, जानें क्या रहा था कलेक्शन