जवानी में फूलझड़ी दिखती थीं आलिया की सास नीतू कपूर, तस्वीरें देख आप भी कहेंगे यूं नहीं दिल हारे थे ऋषि कपूर
नीतू कपूर का उन हसीनाओं की लिस्ट में शुमार हैं. जो बहुत छोटी उम्र में ही एक्टिंग में आ गई थी. एक्ट्रेस ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम किया.
फिर बतौर हीरोइन उन्हें 'रिक्शावाला' में देखा गया था. यहां से उनकी स्टारडम का सफर ऐसा शुरू हुआ कि आज भी वो अपनी एक्टिंग से लोगों मनोरंजन कर रही हैं.
नीतू कपूर अपनी जवानी के दौर में बला की खूबसूरत दिखती थी. उन्होनें फिल्मों में भोली-भाली लड़की से लेकर ग्लैमरस हसीना तक के रोल निभाए हैं.
एक्ट्रेस की य़े थ्रोबैक तस्वीरें वक्त-बेवक्त सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. जिनपर उनके फैंस खूब प्यार लुटाते हैं.
नीतू ने अपने करियर में हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
एक्ट्रेस की जोड़ी सबसे ज्यादा हिट ऋषि कपूर के साथ रहती थी. जो आगे चलकर एक्ट्रेस के पति भी बने.
इन दोनों स्टार्स की लव स्टोरी फेरीटेल से कम नहीं थी. दरअसल उस वक्त ऋषि दूसरी लड़कियों से इश्क लड़ाते थे. इसमें नीतू उनकी मदद भी करती थी.
इसी दौरान दोनों ने एकसाथ कई फिल्मों में भी काम किया और फिर इनकी नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी भी रचा ली.
बता दें कि नीतू कपूर आज 62 साल की हो चुकी हैं. लेकिन आज भी वो खूबसूरती और स्टाइल में किसी से कम नहीं हैं.