Mahadev Ka Gorakhpur: यूपी के गोरखपुर के सांसद और एक्टर रविकिशन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ को लेकर चर्चा में है. हाल ही में फिल्म का भव्य प्रीमियर शो गोरखपुर में हुआ. ये फिल्‍म अमेरिका-मॉरीशस समेत पूरे पैन इंडिया के 150 से अधिक सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में शुक्रवार 29 मार्च को एक साथ रिलीज होगी.


ये पहला मौका है जब भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में कोई फिल्‍म इतने बड़े बजट के साथ एक साथ इतने देश और सिनेमाघरों के साथ मल्टीप्लेक्स में रिलीज हो रही है. इस मौके पर रविकिशन ने कहा कि ये सिनेमा के इतिहास की अद्भुत फिल्‍म है. ये फिल्‍म भोजपुरी को नई पहचान देगी. यह सिर्फ फिल्म भारतीय सिनेमा उद्योग की ख्याति को बढ़ाएगा. साथ ही यह भोजपुरी को नई पहचान दिलाएगा. 


150 मल्टीप्लेक्स-सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म


फिल्म “महादेव का गोरखपुर” का भव्य प्रीमियर आज गोरखपुर के सिटी मॉल में हुआ. जहां रविकिशन खुद मौजूद रहे और उन्होंने फिल्म के बाद लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान एक्टर ने कहा कि ये फिल्म भोजपुरी सिनेमा इतिहास की सबसे अद्भुत फिल्म है. इस फिल्म को बेहद बारीकी से तराशा गया है, जो दर्शकों को मनोरंजन के उच्च मानदंडों से रूबरू कराएगा. हम दर्शकों से अपील करेंगे कि बाबू इस फिल्म को आप सभी लोग मिलकर 29 मार्च से जरूर देखें.




महादेव का गोरखपुर का होगा बेड़ा पार, चुनाव में अबकी बार 400 पार


वहीं मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए रविकिशन ने कहा कि जिस तरह से महादेव का गोरखपुर फिल्‍म को भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलने का पूरा विश्‍वास है. वैसे ही लोकसभा चुनाव में भी उन्‍हें महादेव का आशीर्वाद मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में 400 पार करेंगे. इसके साथ ही यूपी में 80 सीटों पर भाजपा का परचम लहराएगा.


देश में काम कर रहा है MY फैक्‍टर


रविकिशन ने कहा कि देश में MY फैक्‍टर काम कर रहा है. एम से मोदी और वाई से योगी. उन्‍होंने कहा कि ये सच है. पूरे देश की जनता भी ये मान रही है. क्‍योंकि देश में जो विकास हुआ है, उसे 10 सालों में मोदीजी और सात साल में योगी जी ने करके दिखाया है. वो 70 साल में पूर्व की सरकारों ने नहीं किया है.




देश की सभी भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म


फिल्म के निर्माता प्रीतेश शाह और सलिल शंकरन ने बताया कि रवि किशन स्टारर फिल्म “महादेव का गोरखपुर” 29 मार्च को रिलीज होने वाली है. यह देश की सभी भाषाओं की सबसे बड़ी थियेटर रिलीज होने वाली फिल्म है. यह भोजपुरी की पहली फिल्म होगी जो पैन इंडिया लगभग 150 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज होगी. उन्होंने बताया कि फिल्म “महादेव का गोरखपुर” अमेरिका के 12 सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी. फिल्म  यूपी, बिहार, असम और बंगाल की, तो उत्तर प्रदेश में 52, बिहार में 72 और बंगाल व असम में 23 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


दर्शकों को फिल्म में दिखेगा नयापन


फिल्म के निर्देशक राजेश मोहन ने बताया कि फिल्म “महादेव का गोरखपुर” को हमने बिग स्केल पर बनाया है. यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा जगत की अबतक की सबसे अद्भुत फिल्म है, जैसा कि रवि किशन ने बताया. इसके अलावा फिल्म में दर्शकों को बहुत नयापन देखने को मिलेगा. उम्मीद है यह फिल्म देश भर में लोगों को पसंद आएगी. इसकी अधिकतर शूटिंग गोरखपुर में हुई है. यहां के अधिकतर कलाकारों को भी इसमें मौका मिला है.



साईं नारायण ने लिखी है फिल्‍म की कहानी


आपको बता दें कि फिल्म “महादेव का गोरखपुर” के सह-निर्माता अरविंद सिंह और अमरजीत दहिया हैं. कार्यकारी निर्माता शंकर नारायणन हैं. इस फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट और 9 सेकंड का है, जिसने फिल्म के लिए माहौल बना दिया है. फिल्म "महादेव का गोरखपुर" के प्रस्तुतकर्ता सीसी शाह एंड संस हैं. फिल्म का म्यूजिक राईट जंगली म्यूजिक के पास है. कहानी साईं नारायण ने लिखी है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. डीओपी अरविंद सिंह हैं.


वहीं फिल्म म्यूजिक अगम अग्रवाल और रंजिन राज का है. एक्शन फैंटम प्रदीप का है. कोरियोग्राफर संतोष ने की है. लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश राय हैं. इस मौके पर रवि किशन के साथ अभिनेत्री मानसी सहगल, इंदु तम्बी, दीक्षा तिवारी, अभिनेता केयान, सिनेपोलिस के सीईओ मयंक श्राफ, टाइम्स म्यूजिक गौरी यडवालकर उपस्थित थे.


ये भी पढ़ें-


पहली शादी टूटने के बाद इस फिल्म के सेट पर Aditi Rao को दिल दै बैठे थे Siddharth, जानिए कैसे शुरू हुआ प्यार का सिलसिसा