Neha Singh Rathore On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कंगना रनौत पर कांग्रेस द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसके बाद बीजेपी इस पर कांग्रेस को घेर रही है. यहां तक कि कंगना पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्त नजर आई.


इन सबके बीच यूपी की लोकगायिका नेहा सिंह राठोर ने सरकार से सवाल किया है कि क्या वे देश की बेटी नहीं हैं? उन्होंने अपने ट्वीट में कंगना रनौत के मामले का जिक्र करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. दरअसल लोकगायिका नेहा की तुलना मियां खलीफा से की गई है. इसी को लेकर वे भड़की हुई हैं


इमेज को  किया जा रहा खराब
एक्स अकाउंट पर नेहा और मिया खलीफा की तस्वीर को वायरल कर उनकी आपस में तुलना की जा रही है. इसी को लेकर नेहा का गुस्सा फूटा है और उन्होंने कहा है कि वे एक सम्मानित गायिका है लेकिन उनकी इमेज को बीजेपी से जुड़े लोग खराब कर रहे हैं.


नेहा राठौर ने अपनी पोस्ट में लिखा, आज सुबह से ही मिया ख़लीफ़ा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, वो किसी ज्ञानी को नहीं दिखता? ऐसे बचाई जाएगी बेटी??”


 






यूपी की बहू की हो रही बेइज्जती’
नेहा सिंह ने यूपी सरकार से सवाल पूछते हुए बैक टू बैक अपने एक्स अकाउंट पर की गई पोस्ट में लिखा है,”   देख रहे हैं न योगीजी! किस तरह एक बिहार की बेटी और उत्तर प्रदेश की बहू को सोशल मीडिया पर बेइज्जत किया जा रहा है! मेरी गलती क्या है? यही कि मैं सरकार से सवाल पूछती हूं? जिस बात के लिए मुझे तारीफ़ मिलनी चाहिए थी, उसके लिए मुझे अपमानित किया जा रहा है. क्या यही भाजपा का सुशासन है? ऐसे बेटी बचाएंगे महाराज!”   


 






सिर्फ़ कगना रानौत ही देश की बेटी हैं?
अपने अगली पोस्ट में नेहा ने लिखा है, “ मुझे अपने सम्मान की लड़ाई में आप सभी का साथ चाहिए. राष्ट्रीय महिला आयोग और मीडिया के पास मुझ जैसी मामूली लड़की के लिए समय नहीं है. उनके लिए सिर्फ़ कंगना रानौत ही देश की बेटी हैं. पूछिये सरकार से कि देश की बेटियों के साथ ये दोहरा बर्ताव क्यों किया जा रहा है? क्या नेहा सरकार से सवाल पूछने की क़ीमत चुका रही है?”


 






राष्ट्रीय महिला आयोग पर उठाए सवाल
नेहा ने अपने अगले ट्वीट में राष्ट्रीय महिला आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने लिखा, “भारत का राष्ट्रीय महिला आयोग हमेशा से करोड़ों महिलाओं के लिए उम्मीद की किरण रहा है. लेकिन आज मुझे भारी मन से कहना पड़ रहा है कि वर्तमान समय में ये आयोग सिर्फ़ भाजपा से जुड़ी महिलाओं के हितों की रक्षा करने का इच्छुक है. बेहद दुखी हूं! आहत हूं!”


 





नेहा ने हाल में 'भोजपुरी बचाओ आंदोलन' शुरू किया था
नेहा सिंह राठौर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले रिलीज हुए अपने गाने 'यूपी में का बा' के लिए मशहूर हुई थीं. राठौर की के सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. हाल ही में भोजपुरी गानों को अश्लीलता मुक्त और समृद्ध बनाने के लिए 'भोजपुरी बचाओ आंदोलन' शुरू किया है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया था, “आंदोलन 3-4 साल पहले शुरू हुआ था. मैंने भोजपुरी गानों में अश्लीलता के खिलाफ आंदोलन शुरू किया है. मैं बिना किसी अश्लीलता के गाने लिख रही हूं, मैं भोजपुरी गानों की स्वच्छता की दिशा में काम कर रही हूं. ”


क्या है कंगना और सुप्रिया श्रीनेत विवाद? 
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी वाली इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने के बाद सोमवार को विवाद खड़ा हो गया था. श्रीनेत पर पलटवार करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने कईं भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है. इस बीच, एनसीडब्ल्यू ने चुनाव आयोग से श्रीनेत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की थी. हालांकि सुप्रिया ने बाद में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी और कहा कि उनके अकाउंट से किसी और ने ये पोस्ट किया था. 


यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: इस बार कपिल शर्मा के शो का हिस्सा क्यों नहींं बनीं भारती सिंह? कॉमेडियन ने खुद किया वजह का खुलासा