Akshara Singh On Christmas: दुनियाभर में आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस फेस्टिव को सेलिब्रेट कर रह है. वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी क्रिसमस की धूम देखने को मिल रही है.


भारत में क्रिसमस सेलिब्रेट करने वालों को Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मारा ताना
इसी बीच भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने क्रिसमस को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है. दरअसल, क्रिसमस के खास मौके पर अक्षरा ने भारत में अपनाए जा रहे वेस्टर्न कल्चर पर चर्चा की है. 



कहा- 'अपनी संस्कृति मत भूलो...'
जी हां, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्होंने आज 25 दिसंबर को गीता जयंती और तुलसी दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. इसके आगे वह कहती हैं कि उन सभी लोगों को मैरी क्रिसमस जो ये फेस्टिवल मना रहे हैं. मुझे लगता है कि क्रिसमस के साथ साथ आने वाली पीढ़ियों को हमारी संस्कृती के बारे में पता होना चाहिए. 


लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. लोगों को एक्ट्रेस ये सोच सही लगी और उनका सोपर्ट करते हुए दिखाई दिए. किसी एक यूजर ने लिखा कि भोजपुरिया शेरनी और करोड़ों दिल पे राज करने वाली अक्षरा जी को भी ढेर सारी शुभकामनाएं. तो कई ऐसे भी यूजर्स हैं जिन्होंने अक्षरा के इस पोस्ट पर जय श्री राम के नारे में लगाए. 


अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वहीं एक्ट्रेस 'बिग बॉस' ओटीटी में भी नजर आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: Video: टाइगर श्रॉफ पर चढ़ा 'फाइटर' के इस सॉन्ग का फीवर, शूटिंग के बीच ऋतिक रोशन के गाने पर जमकर थिरके एक्टर