Tiger Shroff Dances On Sher Khul Gye: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म का पहला गाना शेर खुल गए रिलीज किया गया है, जिसके धमाकेदार बीट्स पर अब टाइगर श्रॉफ ने अपने मूव्स दिखाए हैं.
टाइगर श्रॉफ पर चढ़ा 'फाइटर' के इस सॉन्ग का फीवरजी हां, टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह शेर खुल गए गाने पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. सुपरस्टार ने गाने से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के सिग्नेचर स्टेप्स को बहुत ही शानदार ढंग से समझा और अपनी शूटिंग के बीच अपनी टीम के साथ इसे रीक्रिएट किया.
शूटिंग के बीच ऋतिक रोशन के गाने पर जमकर थिरके एक्टरइस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शूटिंग के बीच में हम अपने शॉट का इंतजार कर रहे थे.. #fighter के इस नए धमाकेदार गाने के बारे में पता चला और लड़कों ने मुझे यह जैम सिखाने का फैसला किया.
बेहद शानदार है फिल्म का टीजरहाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. इस एरियल एक्शन ड्रामा फिल्म के 1 मिनट 13 सेकंड के टीजर में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर का दमदार लुक देख फैंस को हो उड़ हए हैं. आर्मी की यूनिफॉर्म पहने तीनों स्टार्स गजब लग रहे है और ऊपर से इनके हवाई स्टंट देखकर होश उड़ गए हैं. बता दें कि इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म फाइटर अगले साल जनवरी में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
फिल्म में ऋतिक एक स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी के रोल में हैं, तो वहीं दीपिका स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी की भूमिका में नजर आएंगी. इनके अलावा फिल्म में अनिल कपूर भी एक अहम किरदार में होंगे.
ये भी पढ़ें: Christmas 2023: सनी लियोनी और उनकी फैमिली ने इन खास अंदाज में मनाया क्रिसमस, जरूरतमंद बच्चों के लिए बने सैंट