Chhath Puja Special Kharna Bhojpuri Songs : आज से नहाय-खाय के साथ छठ के चार दिन तक चलने वाले त्योहार का आगाज हो गया है. 29 अक्टूबर को खरना होगा. इसके अगले दिन 30 अक्टूबर की शाम को अर्घ्य दिया जाएगा और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.



वहीं त्योहार के आगाज के साथ छठी मैय्या के गीतों से भी पूरा वातारवण गूंजायमान है. घाटों और घरों में छठी मैय्या के भोजपुरी गीतों की धूम मची हुई है. छठी मैय्या के ये गीत लोगों को परंपरा से जोड़ते हैं. चलिए यहां जानते हैं खरना के दिन आप कौन से भोजपुरी गीतों का आनंद उठा सकते हैं.


सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ
भोजपुरी की फेमस सिंगर शारदा सिन्हा की आवाज में गाया गीत सोना सट कुनिया, हो दीनानाथ बेहद पॉपुलर गीत है. आप इसे खरना के दिन सुनकर त्योहार का मजा दोगुना कर सकते हैं.



कांच ही बांस के बहंगिया
अक्सर घाटों पर छठ के पर्व पर अनुराधा पौडवाल की आवाज में गाया गीत ‘कांच ही बांस के बहंगिया’ सुनने को मिलता है. ये छठ पर्व का बेहद खास गाना है. इस गीत को महिलाएं भी खूब गाती हैं. आप खरना के दिन इसे सुन सकते हैं.



जल्दी उग आज आदित गोसाईं
इस गीत को मशहूर भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने गाया गया है. पवन सिंह का यह गाना भी छठ के पावन मौके पर खूब बजता है. इस गाने को मनोज मतलबी ने लिखा है. खरना पर आप इस गीत को सुनकर भी त्योहार की रौनक को बढ़ा सकते हैं. 



 छठी मईया सुन ली पुकार
 छठ को लेकर बने इस गीत को अंजली भारद्वाज ने गाया है और इसे लिखा है विनय निखिल ने. ये गाना भी घरों और घाटों पर छठ के दौरान काफी बजाया जाता है. ऐसे में खरना पर आप भी इसे जरूर अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करें. 


छपरा छठ मनाएंगे
मशहूर भोजपुर सिंगर खेसारी लाल यादव का छठ को लेकर बनाया गया ये गाना काफी फेमस है. इसे आधुनिक तरीके से बनाया गया है, गीत में छठ मनाने के बारे में बताया गया है.



ये भी पढ़ें:-Chhath Puja 2022: भोजपुरी सॉन्ग के बिना अधूरा है छठ का त्योहार, इस बार इन गीतों की तैयार करें प्लेलिस्ट, मजा आ जाएगा