Chhath Puja 2021 Geet: छठ पूजा एक हिंदू फेस्टिवल है और इसे खासतौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में मनाया जाता है. छठ पूजा के आते ही छठी मैय्या के गीत भी बजने लगते हैं. जब तक छठी मैय्या के ये गीत सुनाई ना दें तब तक त्योहार का मजा फीका सा लगता है. इस साल इस पर्व का आगाज 28 अक्टूबर से हो रहा है. चार दिन तक चलने वाल इस त्योहार पर व्रती 36 घंटों का निर्जला व्रत रखते हैं. चलिए यहां छठी पर्व को खास बनाने के लिए भोजपुरी गीतों की प्लेलिस्ट तैयार करते हैं.


खेसारी का छठ सॉन्ग ‘जातानी बजारे धनी का का ले आएम’
छठ पर्व के लिए खेसारी लाल यादव का लेटेस्ट गाना "जातानी बजारे धनी का का ले आएम" आपकी प्लेलिस्ट के लिए एकदम परफेक्ट है. इस छठ गीत को सारे गामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने गाने में साथ दिया है. वहीं वीडियो की बात करें तो खेसारी के साथ शिल्पी राघवानी दिख रही हैं. शिल्पी राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी कमाल की लग रही है. इस गाने को पवन पांडेय ने लिखा है और आर्या शर्मा ने म्यूजिक दिया है. छठ का यह भोजपुरी गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.



खेसारी का महिमा महान छठ गाना है बेहद खास
खेसारी लाल यादव का एक और छठ का गाना काफी पसंद किया गाय है. इस छठ गीत के बोल महिमा महान है. इसे 24 अक्टूबर को रिलीज किया गया है. इस गाने को भी यूट्यूब पर सारे गामा हम भोजपुरी से ही रिलीज किया गया है.



शारदा सिन्हा का ‘पहिली पहिल छठी मैया’ गीत
छठ पूजा पूरी तरह से ‘पहिली पहिल छठी मैया’ गीत के बिना अधूरी है. इस गाने को शारदा सिन्हा ने गाया है. ये गीत निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगा और आपको पवित्र त्योहार के महत्व का एहसास कराएगा. इसे आप अपना प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करें.



 


कल्पना का छठ गीत जोड़े-जोड़े सुपवा तोरे चढ़इबो’
भोजपुरी की मशहूर सिंगर कल्पना का छठ गीत ‘जोड़े-जोड़े सुपवा तोरे चढ़इबो’ भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस गीत को विनय बिहारी ने लिखा है और इसका म्यूजिक सोहन लाल ने दिया है. छठ पर्व पर इस गीत को बजाकर आपको त्योहार की फील होती है.



अनुराधा पौडवाल का ‘कांच ही बांस के बहंगिया’
छठ के त्योहार पर अक्सर घाटों पर अनुराधा पौडवाल की आवाज में गाया गीत ‘कांच ही बांस के बहंगिया’ सुनने को मिलता है. ये छठ पर्व का बेहद खास गाना है. इस गीत को महिलाएं भी



ये भी पढ़ें:-Taapsee Pannu ने BCCI के फैसले पर जताई खुशी, यूजर्स ने ट्वीट कर पूछा- तुम्हें कब अक्षय के बराबर मिलेगी फीस?