Rani Chatterjee Upcoming Webseries : भोजपुरी जगत में जब भी किसी बेबाक हसीना का जिक्र होता है तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का नाम शुमार होता है. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा का वो नामी चेहरा हैं जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. रानी ने बीते सालों में अपना पूरा लूक ही बदल डाला है. इस बदली रानी के हाथ में इन दिनों एक से बढ़कर एक हिट फिल्में लग रही हैं. रानी ने हाल ही में 465 फिल्मों का आंकड़ा पार किया है, और यह गिनती दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें उनके हाथ में फिल्मफेयर अवार्ड, आईफा अवार्ड की ट्रॉफी नजर आ रही है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें यह ट्रॉफी रानी की नहीं बल्कि पॉपुलर डायरेक्टर टीनू की हैं.


रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की अनाउंसमेंट की है और बताया है कि वह जल्द ही डायरेक्टर टीनू के साथ एक वेब सीरीज करने जा रही हैं. रानी चटर्जी भोजपुरी सिनेमा में अपना डंका बजाने के बाद अब बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस वीडियो में रानी चटर्जी को बोलता हुआ देखा जा सकता है कि- अपना टाइम आएगा.






वायरल हो रही रानी चटर्जी की इस वीडियो को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. कमेंट बॉक्स में रानी चटर्जी के चाहने वाले उनका मनोबल बढ़ाते नजर आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए रानी चटर्जी को कहता है कि- मैडम आपका यह सपना भी जल्द पूरा होगा. तो वहीं दूसरा यूजर ने लिखा- हमें एक सेकेंड के लिए लगा कि आपने यह ट्रॉफी जीत ली हैं. लोगों की कन्फ्यूजन को मिटाने के लिए ही हमने इस वीडियो की सच्चाई आपको बताई है.


ये भी पढ़ें: Anupam Kher ने रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के साथ मनाई दिवाली, तस्वीरें शेयर कर लिखा ये खास मैसेज