Incomplete Love Story Of Bhojpuri Actresses: फिल्मी दुनिया में अक्सर रिश्ते बदलते नजर आते हैं. कभी एक दूसरे पर प्यार लुटाने वाले शख्स कब एक दुसरे के दुश्मन बन जाते हैं यह तो उन्हें भी मालूम नहीं होता. बदलते रिश्तो के दौर में भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसी सुपरहिट जोड़ियां हैं, जिन्होंने फिल्मी पर्दे पर तो शानदार केमिस्ट्री दिखाई ही साथ ही साथ असल जिंदगी में भी एक दूसरे पर ढेर सारे प्यार की बौछार की है. लेकिन इनका यह प्यार ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाया. आज हम इस रिपोर्ट में उन भोजपुरी हसीनाओं के बारे में बात कर रहे हैं जिन्होंने अपने को-स्टार को दिल तो दिया लेकिन इनका प्यार अधूरा रह गया. प्यार के मामले में ये हसीनाएं थोड़ी अनलकी साबित हुई हैं.


अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
अक्षरा सिंह और पवन सिंह की लव स्टोरी आज किसी से छिपी नहीं है. अक्षरा सिंह ने खुले दिल से पवन सिंह को दिल दिया था लेकिन इनका यह रिश्ता इतने बुरे दौर पर आकर टूटा कि यह रिश्ता टॉप हेडलाइंस का हिस्सा बनकर रह गया. पवन सिंह के दिए धोखे ने अक्षरा सिंह को पूरी तरह से तोड़ डाला था. 




आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey)
बात प्यार की चल रही है तो इस लिस्ट में आम्रपाली दुबे का नाम आना तो बनता ही है. आपने यकीनन आम्रपाली दुबे और निरहुआ के रिश्ते की कई खबरें सुनी होंगी, लेकिन आज तक इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर चुप्पी नहीं तोड़ी. निरहुआ शादीशुदा हैं लेकिन मनसा देवी से , ऐसे में आम्रपाली का यह प्यार हमेशा के लिए अधूरा ही रह गया.




काजल राघवानी (Kajal Raghwani)
काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के इश्क के चर्चे भी भोजपुरी गलियारों में खूब उड़े थे. खेसारी और काजल राघवानी की फिल्म के सेट से इनके रिलेशनशिप की खबरें उड़ना आम बात हो गई थीं, लेकिन यह बात सब अच्छे से जानते हैं कि खेसारी पहले से ही शादीशुदा है. वह अपनी पत्नी से भी बेशुमार प्यार करते हैं. ऐसे में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये प्यार अधूरा ही रह गया.




यह भी पढ़ें- Tunisha Sharma Death: अपने बर्थडे को लेकर एक्साइटेड थीं तुनिषा शर्मा, फ्रेंड विनीत रैना संग बनाया था ये प्लान