Neha Raj Bhojpuri Song:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर नेहा राज (Neha Raj)ने अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनके गानों का इंतजार आज भोजपुरी फैंस के अलावा गैर भोजपुरी फैंस भी करने लगे हैं. वहीं बहुत ही कम समय में नेहा राज ने इंडस्ट्री में ये मुकाम हासिल कर लिया है और उनके सभी गाने सोशल मीडिया में धूम मचा रहे हैं. इसी कड़ी में अब नेहा राज का नया गाना 'परदेसिया ना अईले' (Pardesiya Na Aile)वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी केऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे फैंस का अच्छा खासा रिस्पांस मिला रहा है. 


ये है गाना के बोल
आपको बता दें कि इस गाने में बॉल्ड एक्ट्रेस खुशी सिंह (Khushi Singh)डांस करते नजर आ रही हैं और खुशी अपने खास अंदाज से सभी का मनमोह ले रही है. गाने में खुशी अपने परदेशी बालम की याद में ये कह रही हैं कि,जो चल जब पूर्वी वयरिया... लेले आओ मोरे राजा की खबरिया...तू ही बात करता कबाह अजराई में... न अईले न अईले घरे परदेसिया न अईले.



खुशी को लेकर कही जा रही ये बात 
वही इसमें खुशी ने हरे रंग की साड़ी में कमाल कर दिया है. इसमें उनके डांस मूव्स बेहद ही गज़ब के लग रहे हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस की फेस एक्सप्रेशन बहुत ही  शानदार हैं. वहीं इस गाने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय की खुशी सुपरस्टार हैं और सिंगर नेहा राज भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर बन चुकी हैं. 


इन कलाकारों ने के सहयोग से बना गाना 
इस गाने में खुशी सिंह की परफॉर्म एक मेच्युर कलाकार की तरह दिखाई दे रही है.वही गाने के बीच-बीच मे सिंगर नेहा राज भी नजर आ रही हैं और दोनों एक्ट्रेस का एक साथ फैंस को बहुत पसंद आ रहा हैं. वही इस गाने का क्रोरियो ग्राफ भी एक दम जबर्दस्त है और गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का उपयोग किया गया. इस गाने के लेखक बीरबल चंदन (Birbal Chandan)है और म्यूजिक अभिषेक गुप्ता (Abhishek Gupta)ने दिया है. वहीं इस गाने के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार (Ratnakar Kumar)हैं और गाने का डायरेक्ट भोजपुरिया ने किया है.इसके साथ ही इस गाने को कोरियोग्राफर दीपक शर्मा (Deepak Sharma)ने किया हैं और एडिट पंकज सॉ (Pankaj Saw)और डीआई रोहित (DI Rohit)ने की हैं.


ये भी पढ़े:MasterChef India New Season: मास्टरशेफ इंडिया पेश करने जा रहा है भारत के खानपान की एक बिल्कुल नई तस्वीर