Khesari Lal Yadav Romantic Chemistry with Bhojpuri Actress: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम हैं. खेसारी लाल यादव ने यूं तो फिल्मी पर्दे पर कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है, लेकिन दर्शकों को उनकी जोड़ी काजल राघवानी के साथ खूब पसंद आई है. काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की केमिस्ट्री फिल्मी पर्दे पर छाई रही है. लेकिन इन दिनों खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) काजल राघवानी के साथ नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा की दो हसीन अदाकाराओं के साथ जोड़ी जमाते दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ भोजपुरी सिनेमा की बिकिनी बेब हैं, तो दूसरी तरफ लेडी अमिताभ. हम जानते हैं इन दो निकनेम के जरिए आप इन अभिनेत्रियों को पहचान गए होंगे. लेकिन अगर कोई इन्हें अभी भी नहीं पहचान पाया है तो बता दें हम भोजपुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे (Poonam Dubey) और यामिनी सिंह (Yamini Singh) की बात कर रहे हैं.


सबसे पहले बात करते हैं यामिनी सिंह की. यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव इन दिनों एक के बाद एक सुपरहिट गाने और फिल्मों में नजर आ रहे हैं. यामिनी सिंह ने खेसारी लाल यादव के साथ साल 2022 के दो सुपरहिट गानों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. हम हेडलाइन में जिस दुश्मन की दुश्मन की बात कर रहे थे वह यामिनी सिंह ही हैं. खेसारी लाल यादव के सबसे बड़े दुश्मन इन दिनों पवन सिंह बने हुए हैं, और पवन सिंह की दुश्मन इन दिनों यामिनी सिंह बनी हुई हैं. और ये दोनों सितारे इन दिनों साथ में खुूब धूम मचाते नजर आ रहे हैं.



खेसारी लाल यादव इन दिनों पूनम दुबे के साथ भी सुपरहिट एल्बम 'धमाका होई आरा 2.0' के जरिए धमाल मचाते नजर आए हैं. दोनों की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रही है. पूनम दुबे और खेसारी लाल यादव के गाने को रिलीज होते ही काफी कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार होना पड़ा था लेकिन इनकी केमिस्ट्री के आगे सब कुछ फेल है.



ये भी पढ़ें: -आखिर कितनी दौलत की हैं मालकिन 'शार्क टैंक इंडिया' की ये जज, नेटवर्थ जान हो जाएंगे दंग