Net Worth Of Vineeta Singh: इन दिनों मशहूर बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया सीजन 2' की धूम मची हुई है. 'शार्क टैंक इंडिया वन (Shark Tank India 1)' हिट होने के ही बाद से ही फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे. अब ये सोनी चैनल पर जलवा बिखेर रहा है और इसी के साथ इस शो में बतौर जज के रूप में शामिल हुई विनीता सिंह भी सुर्खियों में बनी हुई है. विनीता सिंह का नाम काफी अमीर पर्सनैलिटी (Rich Personalities) में किया जाता है.


विनिता सिंह का नेटवर्थ


विनिता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की फाउंडर हैं. अपनी इस कंपनी से वो करोड़ों की कमाई करती हैं. इसके साथ इन दिनों शार्क टैंक इंडिया में भी जज के रूप में शामिल हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विनिता सिंह शुगर कॉस्मेटिक के जरिए हर साल करीब 22 करोड़ रुपए की मोटी कमाई करती हैं. इस कमाई के साथ विनिता कॉस्मेटिक ब्रांड्स से 1 से 1.5 करोड़ की कमाई कर लेती है. Flickonclick की रिपोर्ट के अनुसार वो इस बिजनेस रियलिटी शो के हर एपिसोड में बतौर जज शामिल होने के पूरे 5 लाख रुपए वसूलती हैं और उनकी टोटल नेटवर्थ करीब 300 करोड़ रुपए के आस पास बताई जाती है.


विनिता सिंह का आलीशान घर


विनिता सिंह के पास मुम्बई में ही खुद का बहुत ही आलीशान घर है. उनके घर में उनकी जरूरत की हर चीज शामिल है. उनके घर की प्रति स्कवॉयर फुट कीमत करीब 7.50.000 रुपए आंकी गई है. विनिता के इस शानदार घर में उनका प्रॉइवेट जिम से लेकर बेहतरीन डाइनिंग स्पेस भी शामिल किया गया है.


विनिता सिंह का कार कलेक्शन


विनिता सिंह (Vineeta Singh) के पास 79.78 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंज जीएल-क्लास (Mercedes Benz GL-Class) के अलावा पूरे 3 करोड़ रुपए तक की एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें शामिल है.


Adivi Sesh की HIT The Second Case इस दिन से मचाएगी OTT पर धमाल, जानें किस प्लेटफॉर्म पर उतरेगी