Chandigarh Kare Aashiqui BTS video :  बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana ) और एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की फिल्म 'चंडीगढ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui) साल 2021 की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक रही है. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर ने लोगों खूब एंटरनेट किया है. हाल ही में फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर भी रिलीज़ किया गया है जो कि अब तक की ट्रेंड में बनी हुई है. 


इसी बीच नेटफ्लिक्स ने आयुष्मान और वाणी की फिल्म 'चंडीगण करे आशिकी' का बिहाइन्ड द सीन (BTS) वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है  जिसमें निर्देशक अभिषेक कपूर समेत  फिल्म की पूरी स्टार कास्ट खूब मस्ती करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि कभी वाणी, आयुष्मान के साथ पंजा लड़ा रही हैं तो कभी आयुष्माना वाणी को छेड़ते दिख रहे हैं, इतना ही नहीं वीडियो में आपको अभिषेक कपूर भी फुन ऑन मस्ती के मूड में दिखाई देंगे. इस वीडियो से एक बात तो साफ समझ आ रही है कि शूटिंग के दौरान पूरी क्रू ने कितनी मस्ती की है. देखें वीडियो.






आपको बात दें कि आष्युमान खुराना और वाणी कपूर की फिलम  'चंडीगढ करे आशिकी' 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अलग किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले आयुष्मान ने इस फिल्म में भी बिल्कुल हटकर रोल निभाया है वहीं वाणी भी फिल्म में एक सरप्राइज़ पैकेज हैं.
 
इस फिल्म में आयुष्मान एक जिम ट्रेनर बने हैं तो वहीं वाणी जुम्बा टीजर बनी हैं, लेकिन कहानी में ट्विस्ट ये है कि वाणी को एक ट्रांसजेंडर के रूप में दिखाया है जिससे आयुष्मान को प्यार हो जाता है. उसके बाद दोनों की लव स्टोरी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन  आखिर में आयुष्मान और वाणी की मोहब्बत की जीतती है. कुल मिलाकर  इस फिल्म में गंभीर मुद्दा उठाया गया है लेकिन इतने सरल अंदाज में उस मुद्दे को दिखाया गया है कि वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.