Brahmastra: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल ब्रह्मास्त्र (Bramhastra) की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ चुकी है. जिसमें रॉकस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और हाइवे गर्ल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शानदार जोड़ी पहली बार पर्दे पर भी अपने रियल रोमांस से फैंस का दिल जीतते नजर आएगी. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ का मोशन पोस्टर 15 दिसंबर को रिलीज किया जा रहा है.
इस फिल्म के जरिए काफी लंबे इंतजार के बाद रणबीर कपूर की एक्टिंग का एक नया जोनर ऑडिएंस को देखने को मिल सकता है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की इस फिल्म की जो झलक सामने आई है उससे साफ है कि फिल्म में पौराणिकता और आधुनिकता का मिलाजुला रुप देखने को मिलने वाला है.
क्रिटिक्स को पसंद आई फिल्म
बता दें हाल ही में फिल्ममेकर्स ने मुंबई में देश भर के एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स और फिल्म क्रिटिक्स को ‘ब्रह्मास्त्र’ की पहली झलक दिखाई थी, जिसके बाद जाने माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विट कर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस अपकमिंग फिल्म की तारीफ की. तरण लिखते हैं ‘ब्रह्मास्त्र मोशन पोस्टर हाई ऑन वीएफएक्स..अगर डायरेक्टर को सही कंटेट मिलता है तो गेमचेंजर बन कर उभर सकता है…ये मेरे खुद के सच्चे विचार हैं जो मुझे इसका मोशन पोस्टर देखते समय आए..’
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को 3 भाग में दिखाया जाएगा. पहले भाग को ‘ब्रम्हास्त्र’ के रुप में दिखाया जाएगा और फिल्म में सुपरनैचुरल चीजें करते दिखेंगे एक्टर रणबीर कपूर. ये फिल्म 9 सितंबर 2022 में पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी जिसमें हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू , मलयालम और कन्नड़ है. फिल्म को थ्री डी में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म में हैं दमदार कलाकार
बता दें इस फिल्म को लेकर और एक बात नोटिस करने वाली है, वो ये है कि रणबीर और आलिया भट्ट के अलावा सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार नागार्जुन (Nagarjun) भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आएंगे.