Harnaaz Sandhu: 70वें मिस यूनिवर्स 2021 (70th Miss Universe) में पूरे 21 साल बाद एक बार फिर से भारत ने पूरे ब्रह्मांड के समाने खूबसूरती की मिसाल पेश की है. चंडीगढ़ (Chandigarh) की रहने वाली हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 75 से ज्यादा देशों से आई खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया. इस बीच हरनाज और उनके परिवार के अलावा देश में भी खुशी और गर्व का माहौल बना हुआ है.


अब हर कोई हरनाज के बारे में जानना चाहता है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि हरनाज को मिस यूनिवर्स के ताज के अलावा और क्या क्या सुविधा मिलेगी?  इस रिपोर्ट में जानेंगे कि मिस यूनिवर्स को ताज के अलावा और कौन कौन सी लग्जरी सुविधाएं दी जाती है. 




ताज


मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुंदरियों को ताज पहनाया जाता है. कई लोग ये सवाल करते हैं कि क्या उनका क्राउन (Miss Universe Crown) भी उन्हें हमेशा के लिए रखने को मिलता है. तो आपको बता दें ऐसा नहीं है. मिस यूनिवर्स अपना क्राउन एक साल या तब तक अपने पास रख सकती हैं जब तक नई मिस यूनिवर्स ना चुन ली जाए. उसके बाद उन्हें वो क्राउन ऑर्गनाइजेशन को लौटाना पड़ता है. हालांकि ये क्राउन बेहद कीमती होते हैं और इन्हें पहनना ही बड़ी बात होती है. 



स्कॉलरशिप


मिस यूनिवर्स को ताज के अलावा एक खास तरह की स्कॉलरशिप मिलती है, ये स्कॉलरशिप न्यूयार्क फिल्म एकेडमी की तरफ से विजुअल परफॉर्मिंग आर्ट में दी जाती है. इसके अलावा मिस यूनिवर्स का एक मॉडलिंग पोर्टफोलियो तैयार कराया जाता है.



सैलरी


रिपोर्ट्स के मुताबिक मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए सैलरी भी दी जाती है. ये सैलरी डॉलर में दी जाती है.


The Kapil Sharma Show:कॉमेडी किंग ने Archana Puran को Navjot Sidhu से बचने की क्यों दी सलाह? बोले- ''आस पास है सिद्धू पाजी''



स्पेशल अलाउंस


मिस यूनिवर्स बनने के बाद दुनियाभर में सोशल वर्क के लिए जाना पड़ता है. इसके लिए मिस यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के स्पॉन्सर्स ट्रेवल अलाउंस देते हैं. 


Chandigarh Kare Aashiqui: बॉलीवुड की अब तक की सबसे सरप्राइजिंग लव स्टोरी को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, फैंस लुटा रहे प्यार


न्यू यॉर्क में घर


मिस यूनिवर्स को न्यूयॉर्क में साल भर रहने के लिए एक अपार्टमेंट भी दिया जाता है.इस दौरान खाने-पीने से लेकर ट्रैवलिंग तक किसी भी चीज का खर्च मिस यूनिवर्स को नहीं करना पड़ता.