Noida News: ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर होने वाले सड़क हादसों में हर साल सैकड़ों लोगों की जान जाती है, साथ ही सैकड़ों लोग घायल भी होते हैं. 2016 से नवम्बर 2021 तक यमुना एक्सप्रेसवे पर 4 हज़ार 99 सड़क हादसे हुए. इसमें 7550 लोग घायल हुए जबकि 836 लोगों की जान गई. इन्हीं हादसों में कमी लाने के लिए अब एक्सप्रेसवे पर यात्रा को सुरक्षित बनने के लिए 108 करोड़ की लागत से सुरक्षा उपकरण लगाए जा रहे हैं. यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने दिल्ली IIT से प्रति किलोमीटर आगरा तक एक्सप्रेसवे का सर्वे कराया और उसके बाद मिले सुझाव पर कार्य शुरू करा दिया है.
हादसों में आएगी 30 से 40 प्रतिशत की कमी
बता दें कि प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक सर्वे में साफ था कि सबसे ज्यादा हादसों की वजह ये रही कि सड़क हादसे होने के बाद गाड़ियां दूसरे रोड तक पहुंच जाती हैं. उस कमी को दूर करने के लिए बीम बैरियर लगाने का काम जारी है जोकि 80 किलोमीटर तक आने और जाने वाले रूट पर लगा दिए गए हैं और जनवरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा. इसी तरह के अन्य सुरक्षा उपकरण भी लगाए जा रहे है. वहीं इन उपकरणों में करोड़ों की लागत लग रही है जिसके बाद अधिकारी दावा कर रहे है कि सड़क हादसों में 30 से 40% तक कमी आएगी.
यमुना एक्सप्रेसवे पर 2016 से 2021 तक हुए सड़क हादसे
2016 ---- 1219 2017 ---- 7632018 ---- 659 2019 ---- 5602020 ---- 5092021 नवंबर तक 389
यमुना एक्सप्रेसवे पर 2016 से नवम्बर 2021 तक हुई मौतें
2016 ---- 1462017 ---- 1462018 ---- 1112019 ---- 1952020 ---- 128 2021 नवम्बर तक 123
यमुना एक्सप्रेसवे पर 2016 से नवम्बर 2021 तक सड़क हादसों में घायल लोग
2016 ---- 15252017 ---- 14262018 ---- 13882019 ---- 13022020 ----10132021 नवम्बर तक 896
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव का पलटवार, कहा- बीजेपी बयान को ट्विस्ट करती है