Akshay Kumar Twinkle Khanna Bonding: बात आज अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की, जिनकी शादी को दो दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है. अक्षय और ट्विंकल दो बच्चों आरव और नितारा के पेरेंट्स हैं और इन्हें बॉलीवुड का परफेक्ट कपल कहा जाता है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना दोनों ही अलग-अलग फैमिली बैकग्राउंड से आते हैं. अक्षय कुमार जहां दिल्ली के चांदनी चौक में पले-बढ़े, वहीं, ट्विंकल खन्ना सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी हैं. बहरहाल, कल यानी 3 जून को अक्षय कुमार की बहुचर्चित फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रिलीज होने जा रही है. इस बीच हम आपको अक्षय कुमार के हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के बारे में बताने जा रहे हैं. इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने उनके और ट्विंकल खन्ना के बारे में खुलकर बात की है. इस इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया है कि वे और ट्विंकल एक दूसरे की लाइफ में इंटरफेयर नहीं करते हैं.
अक्षय कहते हैं, ‘यदि मैं पूछता हूं तो ट्विंकल मुझे सजेशन दे देती हैं. वहीं, यदि वे मुझसे उनका लिखा कॉलम पढ़ने के लिए कहती हैं तो मैं पढ़ लेता हूं; वहीं, यदि ट्विंकल मुझसे कुछ पूछती हैं तो मैं उन्हें अपनी राय बता देता हूं. वहीं, यदि वो नहीं पूछतीं तो मैं चुप रहना पसंद करता हूं. मैं उनकी लाइफ में इंटरफेयर नहीं करता और ना वो मेरी लाइफ में इंटरफेयर करती हैं’.
KK Death: केके से पहले हार्ट अटैक से गई इन सेलेब्स की जान, एक एक्टर की उम्र केवल 40 साल थी
KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका