KK से लेकर लता मंगेशकर तक, 2022 में इतने सिंगर्स छोड़ गए दुनिया, म्यूजिक इंडस्ट्री को लगा जोर का झटका
Singer KK Death: बॉलीवुड के लिए अब तक 2022 काफी दुखदाई साबित हुआ है. 6 महीनों के भीतर ही इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे दुनिया छोड़ गए हैं. आज हम बात करते हैं कुछ ऐसे ही सिंगर्स की जिनका निधन 2022 में हुआ.
केके: 31 मई, 2022 की रात कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान परफॉर्म करने के बाद फेमस सिंगर केके की तबियत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. केके ने हम दिल दे चुके सनम में तड़प तड़प समेत कई हिट गाने गाए थे. केके 53 साल के थे.
लता मंगेशकर: महान गायिका लता मंगेशकर का भी 6 फरवरी, 2022 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. उनके निधन से पूरे देश को गहरा सदमा लगा था. लता 92 साल की थीं.
बप्पी लाहिड़ी: लता मंगेशकर के निधन के तकरीबन 9 दिन बाद यानी 15 फरवरी को महान गायक और म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी दा का निधन हो गया था. इतने कम समय में दो दिग्गजों की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा था. वह 69 साल के थे.
सिद्धू मूसेवाला: फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मौत हो गई थी. उन्हें कुछ हमलावरों ने गोली मार दी थी. 31 मई को सिद्धू का अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया. वह 28 साल के थे.
ताज स्टीरियो नेशन: 90 के दशक के फेमस पॉप सिंगर ताज का 54 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने यूके में स्थित अपने घर में अंतिम सांसें ली थीं. ताज की तबियत कुछ समय से नासाज़ थी और वह कुछ समय तक कोमा में भी रहे थे.
एमसी तोड़फोड़: फेमस रैपर धर्मेश पवार उर्फ एमसी तोड़ फोड़ का इसी साल 21 मार्च को निधन हो गया था. वह 24 साल के थे. उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय में भी काम किया था.