Vastu tips while sleeping: वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में बहुत मायने रखता है. इससे जुड़ी कई चीजें सीधा हमारी जिदंगी पर असर डालती हैं. जैसे की रात को सोते वक्त कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जो सिरहाने नहीं रखनी चाहिए, ये वस्तुएं वास्तु दोष का कारण बन सकती है. साथ ही इनसे नेगेटिविटी भी आती है.आइए जानते है आखिर किन चीजों को  सिरहाने रखकर सोना गलत माना जाता है.


फुटवियर
कई लोगों की आदत होती है घर में पहनने वाली चप्पलों को बेड के पास रखना. जहां आप सोते हैं वहां जूते-चप्पलों को लाने से बचें. बैड के नीचे इन्हें रखना अशुभ माना जाता है. इससे जीवन में निगेटिव एनर्जी आती है. इससे आपके दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ता है.


पर्स
बहुत सारे लोग सिरहाने के नीचे पर्स रखकर सोते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने पर जीवन में आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. ये संकट को न्यौता देता है. इसके अलावा रिश्तों में भी खटास आने लगती है.


इलेक्ट्रॉनिक चीजें
न सिर्फ ज्योतिष बल्कि वैज्ञानिकों का भी मानना है कि सिरहाने के पास इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे मोबाइल, लेपटॉप आदि रखने से परहेज करना चाहिए. इनसे निकलने वाला रेडिएशन आपको बीमार कर सकता है.


शीशा
सिर के पास या बिस्तर के सामने आइना नहीं लगाना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में क्लेश पैदा हो सकता है.सोते समय शीशे में आपकी परछाई नहीं दिखनी चाहिए. इससे रात को डरावने सपने भी आते हैं


गोल्ड
ज्यादातर लोग गोल्ड को सोने से पहले अपने सिरहाने के आसपास रख देते हैं जो अशुभ माना गया है.इससे आपके अंदर क्रोध बढ़ सकता है और रिश्तों में खटास आने की आशंका बढ़ सकती है.


किताबें
अक्सर हम रात में पढ़ाई करने के बाद किताबें या नोट बुक्स पास रखकर सो जाते हैं.वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे विद्या का अपमान होता है और ऐसा करने से करियर पर भी फर्क पड़ता है.


Magical Flower: ये 5 फूल करेंगे आपका तनाव दूर, रिश्तों में आएंगी अपार खुशियां


Nirjala Ekadashi 2022 : निर्जला एकादशी कब है? जानें डेट, टाइम और पारण मुहूर्त