Ala Vaikunthapurramuloo Hindi Remake: साउथ के स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa The Rise) बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पुष्पा द राइज के हिंदी वर्जन को बहुत पसंद किया गया है. इस फिल्म ने सिनेमाघरों पर अच्छा कलेक्शन किया है. हिंदी में डब कर पिछले महीने रिलीज की गई तेलुगू फिल्म 'पुष्पा' की कामयाबी के बाद अब अल्लू अर्जुन हिंदी इंडस्ट्री के भी स्टार के रूप में उभरकर सामने आए हैं. ऐसे में अब अल्लू अर्जुन की एक और फिल्म को हिंदी में रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया.


अल्लू अर्जुन किसी नई फिल्म के साथ दर्शकों के सामने आएंगे मगर ऐसा नहीं है. दरअसल हिंदी मार्केट में 'पुष्पा' की अपार सफलता को देखते हुए उनकी हिट तेलुगू फिल्म 'अला वैंकुटापुर्रामुलू' (Ala Vaikunthapurramuloo) (2020) को अब हिंदी में डब कर रिलीज करने का फैसला किया गया है. यह फिल्म अगले हफ्ते यानि 26 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.


The Kapil Sharma Show: Tip Tip Barsa Pani का रीमिक्स बनाने से पहले Raveena Tandon ने Farah Khan को दी थी ये चेतावनी, कोरियोग्राफर ने किया खुलासा


बता दें कि 'अला वैंकुटापुर्रामुलू' एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर कुल 160 करोड़़ रुपये का कारोबार किया था. हिंदी में डब की गई 'पुष्पा' ने अब तक 86 करोड़ से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है जबकि इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400  करोड़ रुपये के पास पहुंच गया है.


Javed Akhtar Birthday: मुंबई आकर कभी पेड़ के नीचे तो कभी किसी कॉरिडोर में सोया करते थे जावेद अख्तर, कुछ ऐसा था स्ट्रगल का वो दौर!


पुष्पा की बात करें तो अभी इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है. फिल्म का सीक्वल इसी साल रिलीज होगा. जिसका नाम पुष्पा द रुल है. इस फिल्म में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आईं हैं.


12 जनवरी, 2020 में तेलुगू में रिलीज हुई 'अला वैंकुटापुर्रामुलू' एक बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी जिसमें अल्लू अर्जुन के अलावा पूजा हेगड़े, तब्बू, समुथीरकानी भी मुख्य भूमिकाओं में थे जबकि इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया था.


गौरतलब है कि 'अला वैंकुटापुर्रामुलू' का तेलुग वर्जन पहले से ही नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.