The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आते हैं. इन सेलेब्स के साथ कपिल शर्मा ढेर सारी मस्ती करते हैं और कई सेलेब्स कुछ ऐसे राज खोलते हैं जिनके बारे में लोगों को शायद ही पता होता है. रविवार को कपिल शर्मा के शो में दोस्ती स्पेशल मनाया गया था. दोस्ती स्पेशल में फराह खान (Farah Khan) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) आए थे. जिनके साथ कपिल शर्मा ने ढेर सारी मस्ती की. शो में फराह खान ने बताया कि टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Paani) गाने के रीमिक्स बनाने के समय रवीना टंडन ने उन्हें चेतावनी दी थी.


रवीना टंडन के आइकॉनिक गाने टिप टिप बरसा पानी को रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) में रिक्रिएट किया गया है. इस गाने पर अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ (katrina Kaif) ठुमके लगाती नजर आईं हैं. जिसे फराह खान ने कोरियोग्राफर किया है. फराह खान ने शो में बताया कि रवीना ने उन्हें कॉल करके कहा था कि उनका गाना खराब नहीं होना चाहिए.


Janhvi Kapoor Sara Ali Khan Connection: Sridevi ने मना नहीं किया होता तो जाह्नवी और सारा होती देवरानी-जेठानी? ऐसी थी दोनों की अनोखी लव स्टोरी


फराह खान ने किया खुलासा
द कपिल शर्मा शो में फराह खान ने बताया कि गाने तो लेकर उन पर सबसे ज्यादा प्रेशर रवीना टंडन का था. फराह ने कहा- ये मेरे को फोन कर कर के बोलती थी, तू इस गाने को खराब मत करना.



गाना रिलीज होने के बाद रवीना ने किया था कॉल
फराह खान ने आगे बताया कि जब ये गाना रिलीज हुआ तो उसके बाद उनके पास सबसे पहला कॉल रवीना का ही आया था. उन्होंने फोन करके कहा था कि फरु तुमने शानदार काम किया है और कैटरीना सुपर्ब लग रही हैं.


 


Monalisa Wedding Anniversary: मोनालिसा और विक्रांत की नेशनल टेलीविजन पर हुई थी शादी, लाल जोड़े में अप्सरा सी खूबसूरत लगी थीं एक्ट्रेस


रवीना ने की तारीफ
होस्ट कपिल शर्मा ने रवीना से पूछा कि क्या आपने सच में तारीफ की थी. रवीना टंडन ने कहा कि लेकिन मुझे इतना भरोसा था कि अगर कोई और करता ना गाना, मुझे लगता है वाकई मैं उसका दही बटाटा हो गया होता  लेकिन फराह के हाथ में था तो मुझे पता था कि वो इसे रिस्पेक्ट और ग्रेस के साथ तो जरुर रहेगा.


टिप टिप बरसा पानी गाना 1994 में आई फिल्म मोहरा का गाना है. ये गाना रवीना और अक्षय पर फिल्माया गया था.