Javed Akhtar Birthday: इंडस्ट्री के ख्यात गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) का आज जन्मदिन है. 17 जनवरी 1945 को जन्मे जावेद साहब आज पूरे 77 साल के हो चुके हैं. आज हम आपको जावेद अख्तर के स्ट्रगल के बारे में बताएंगे जिसके बारे में खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जावेद अख्तर 04 अक्टूबर 1964 को मुंबई आए थे.


मुंबई आए जावेद साहब ने करियर के शुरुआत में जमकर संघर्ष किया था. यहां तक कि उनके पास रात गुजारने के लिए एक छत तक नहीं थीं. जावेद अख्तर ने इंटरव्यू में बताया था कि वे कभी पेड़ के नीचे, तो कभी किसी कॉरिडोर में और कभी किसी बरामदे में सो जाया करते थे. 




 
जावेद अख्तर बताते हैं कि ये वो जगह हुआ करती थी, जहां बेघर और बेरोजगार लोग रहा करते थे. इंटरव्यू में जावेद साहब आगे बताते हैं कि 1969 में उनकी किस्मत बदली और उन्हें एक फिल्म में काम मिल गया. आपको बता दें कि 70 और 80 के दशक में सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर की जोड़ी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी थीं. इनमें सीता और गीता (Seeta Aur Geeta), दीवार (Deewar), डॉन (Don), शोले (Sholay) और मिस्टर इंडिया (Mr India) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल हैं. हालांकि, आपसी मनमुटाव के चलते 1982 में जावेद अख्तर और सलीम खान की जोड़ी एक दूसरे से अलग हो गई थी. 




 
आपको बता दें अपने फिल्मी करियर में जावेद अख्तर साहब को कई नेशनल अवार्ड्स मिल चुके हैं. साथ ही जावेद अख्तर को भारत के सर्वोच्च पद्म सम्मान पद्म श्री और पद्म भूषण से भी नवाजा जा चुका है.


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टैलेंट में मिसेज रोशन सोढ़ी से कम नहीं हैं उनके रियल लाइफ पति, Akshay Kumar के साथ कर चुके हैं काम