UP Assembly Election 2022: शिवसेना भी यूपी में चुनाव लड़ेगी. इसलिए यूपी में चल रहे जुबानी जंग में अब वो भी कूद गई है. संजय राउत ने यूपी चुनाव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश दोनों पर निशाना साधा. राउत ने तंज कसते हुए कहा कि योगी को क्या तैरती लाशें वोट देंगी.


संजय राउत ने कहा कि अखिलेश यादव को पूरा ध्यान चुनाव पर लगाना चाहिए. अखिलेश यादव को भी सबको साथ लेकर ये लड़ाई लड़नी होगी. अहंकार सबको डुबाता है. लोग बहुत बड़ी अपेक्षा के साथ उन्हें देख रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी में आराजकता, गंगा में बहती लाशें सभी ने देखी. जिंदा लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे.


शिवसेना 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
इससे पहले यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि "उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना 50-100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी." हालांकि इससे पहले शिवसेना के द्वारा यूपी चुनाव में गठबंधन में चुनाव लड़ने की चर्चा थी. शिवसेना से समाजवादी पार्टी के गठबंधन को लेकर लगातार अटकलें चलती रही हैं. इससे पहले दिसंबर में ही शिवसेना के राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने शिवसेना के यूपी चुनाव लड़ने की बात को स्पष्ट कर दिया था. लेकिन उस वक्त उन्होंने चुनाव को लेकर सभी बातें स्पष्ट नहीं की थीं.


ये भी पढ़ें:


Saints Appealed Make Yogi CM: संतो ने भरी हुंकार, योगी की बने सरकार, कहा- मंदिर बनने देना चाहते हैं तो मोदी-योगी की जोड़ी बनाए रखें


Uttarakahnd Election 2022: बीजेपी ने निकाले गए हरक सिंह रावत कांग्रेस में जाएंगे, कांग्रेस के किस काम आएंगे?