बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं जो इंडस्ट्री में आने से पहले से ही दोस्त हैं. इनमें तब्बू(Tabu) और अजय देवगन(Ajay Devgan) का नाम भी शामिल है. दोनों साथ में कई फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं और एक बेहतरीन बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अपने रिश्ते को लेकर दोनों ने कपिल शर्मा शो(Kapil Sharma Show) में खूब बातें की थीं. और बातों ही बातों में पता चला कि तब्बू(Tabu) अगर आज तक कुंवारी हैं तो उसकी वजह अजय देवगन ही हैं.


द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे दोनों


तब्बू और अजय देवगन द कपिल शर्मा शो में साथ पहुंचे थे. अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए. इस दौरान दोनों ने खुलकर अपने कॉलेज में साथ बिताए दिनों को याद किया था. उन्होंने बताया कि वो कॉलेज फ्रेंड रह चुके हैं. वो भी काफी क्लोज. कपिल के शो में तब्बू बताती हुईं नज़र आ रही हैं कि अजय देवगन कॉलेज में पढ़ने नहीं जाते थे बल्कि मस्ती करने जाते थे. वो उनकी पूरी रखवाली करते थे. ताकि कोई भी लड़का तब्बू के आसपास न फटके. बल्कि वो उनके घरवालों के जासूस थे. 


इसीलिए कुंवारी हैं तब्बू


तब तब्बू ने ये भी बताया कि अजय देवगन ही हैं जिनकी वजह से उनकी शादी आज तक नहीं हो सकी है. क्योंकि वो कॉलेज में कभी भी किसी लड़के को उनके पास आने ही नहीं देते थे. वो ऐसा माहौल बनाकर रखते थे कि कोई लड़का उनके पास आने से डरता था. यही कारण है कि आज तक वो किसी से शादी ही नहीं कर सकी हैं. 


 


आपको बता दें कि तब्बू आज तक कुंवारी हैं. वो पूरे 50 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उनके मन को कोई नहीं भाया है. वही इंडस्ट्री में उनका नाम भी ज्यादा किसी के साथ जोड़ा नहीं गया है. जबकि वो कई बेहतरीन कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.


कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं तब्बू और अजय


तब्बू और अजय देवगन कई बेहतरीन फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. तक्षक, हकीकत, विजयपथ, दे दे प्यार दे और दृश्यम जैसी हिट फिल्में साथ में दी हैं. 


ये भी पढ़ें ः Bhabiji Ghar Par Hain : स्टेज पर सबके सामने अंगूरी भाबी से विभूति नारायण ने किया प्यार का इज़हार, जवाब मिला - “का बोले”