बेहद महंगे शौक फरमाते हैं बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन, लंदन में घर के अलावा खुद का है प्राइवेट जेट
अजय देवगन के पास खुद की वैनिटी वैन भी है. उनकी ये वैनिटी वैन काफी महंगी है और शानदार सुविधाओं से लैस है. हालांकि अजय देवगन की वैनिटी वैन की कीमत को लेकर सस्पेंस ही बना हुआ है.
अजय देवगन के पास रेंज रोवर कंपनी की सबसे महंगी कार भी है. बता दें कि अजय देवगन रेंज रोवर वोग कार के मालिक हैं. इसकी कीमत 2.08 करोड़ रुपये हैं.
अजय देवगन को लग्जरी कारों का बेहद शौक है. उनके क्लेक्शन में करीब 2.8 करोड़ की मसेराटी क्वाट्रोपोर्टे शामिल है. वह यह कार खरीदने वाले पहले इंडियन हैं. उनके कार के कलेक्शन में मसेराती ही नहीं बल्कि रेंज रोवरस मर्सिडीज और बीएमडब्लयू जैसी कई लग्जरी गाड़िया शामिल हैं.
महंगे शौक फरमाने वाले अजय देवगन के पास खुद का एक प्राइवेट जेट है. बता दें कि बॉलीवुड के सिंघम के पास हॉकर 8—नाम का प्राइवेट जेट है. इस जेट की कीमत 84 करोड़ रुपये बताई जाती है. ये जेट अजय देवगन के कीमती कलेक्शन में सबसे ज्यादा महंगा है.
अजय देवगन का लंदन में भी एक आलीशान घर है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजय देवगन का ये लंदन का ड्रीम हाउस तकरीबन 54 करोड़ रुपये का है.
बॉलीवुड में तीन दशकों से काम कर रहे एक्टर अजय देवगन ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वह एक एक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. बता दें कि अजय देवगन बॉलीवुड में कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं. फोर्ब्स इंडिया की 2019 सेलेब्रिटी 100 लिस्ट में उन्हें 94 करोड़ की वार्षिक कमाई के साथ 12 वें स्थान मिला था.
इसमें कोई शक नही है कि अजय देवगन एक लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. बेहद शांत और सीरियस दिखने वाले अजय देवगन काफी महंगे शौक फरमाते हैं. उनके पास कई बेशकीमती चीजे हैं.
अजय देवगन एक शानदार फार्म हाउस के मालिक है. उनका ये फार्म हाउस मुंबई के पास कर्जत शहर में है. 28 एकड़ में बने इस फार्म हाउस की कीमत तकरीबन 25 करोड़ रुपये है. इस फार्म हाउस में सब्जियों और फलों की खेती की जाती है.