पश्चिम बंगाल में सुबह आठ बजे से विधान सभा चुनाव 2021 के लिए मतगणना जारी है. अभी तक के रुझानों से तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है कि इस बार फिर राज्य में टीएमसी की ही सरकार बनने जा रही है. वहीं बिहार चुनाव में पांच सीटों पर जीत हासिल कर सातवें आसमान पर पहुंचे हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में दोगुने जोश के साथ उतरी थी. लेकिन प्रचार के दौरान किए गए लुभावने वादे और तमाम रणीनीति नतीजों में कोई काम नहीं आई है.  फिलहाल ओवैसी की पार्टी के सभी नेताओं का हाल बेहद बुरा है. अब तक के रुझानों में सभी नेता पीछे चल रहे हैं.


ओवैसी की पार्टी के नेताओं की हालत खस्ता


बंगाल की इताहर विधानसभा सीट पर एआईएमआईएम ने मूफकेरुल इस्लाम को अपने उम्मीदवार के तौर पर उतारा था. लेकिन इस सीट पर ओवैसी की पार्टी की जीत मुश्किल नजर आ रही है. कांटे की टक्कर ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के मुर्शरफ हुसैन और बीजेपी के अमित कुमार कुंडू के बीच है. वहीं जलंगी विधानसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार अब्दुर रज्जाक 10978 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस विधानसभा सीट से 10 प्रत्याशी उतरे थे. वहीं एआईएमआईएम के असल्कौत जमां की हार होती साफ नजर आ रही है.


सभी सीटों पर ओवैसी की पार्टी के नेता पिछड़े


अब तक की मतगणना में Sagardighi विधानसभा सीट पर, टीएमसी के SUBRATA SAHA बढ़त बनाये हुए वहीं ओवैसी की पार्टी के नेता नूर महबूब आलम का यहां भी बुरा हाल है. भरतपुर सीट पर भी टीएमसी के उम्मीदवार हुमायूं कबीर आगे हैं. वहीं ओवैसी की पार्टी के नेता सज्जाद हुसैन के जीतने के यहां कोई भी आसार नहीं है. मलातीपुर विधानसभा सीट से खड़े हुए मौलाना मोती-उर-रहमान भी ओवैसी की पार्टी के लिए कुछ नहीं कर पाए हैं. यहां भी बीजेपी और एआईटीएमसी के बीच ही कांटे की टक्कर है.


रतुआ विधानसभा सीट पर बीजेपी के अभिषेक सिंघानिया बढ़त बनाए हुए हैं. एआईएमआईएम के सईद-उर-रहमान का यहां पत्ता बिल्कुल साफ है. ताजा रुझानों में आसनसोल उत्तर विधानसभा सीट पर भी टीएमसी के घटक मोलोय आगे चल रहे हैं. बीजेपी के कृष्णेंदु मुखर्जी को अब तक 21888 वोट मिले हैं जबकि टीएमसी के घटक मेलोय को 33163 वोट हासिल हुए हैं. ऐसे में इस सीट पर ओवेसी की पार्टी के नेता दानिश का कहीं नामों-निशान ही नजर नहीं आ रहा है.


ये भी पढ़ें


West Bengal Election Results 2021: कांटे की टक्कर में बंगाल में टीएमसी को रुझानों में बहुमत, नंदीग्राम से ममता बनर्जी पीछे


Election Results 2021 Live: नंदीग्राम में अब ममता बनर्जी आगे, रुझानों में TMC 200 पार, जानें बाकी राज्यों का हाल