Election Results 2021 Live: EC का आधिकारिक आंकड़ा जारी, नंदीग्राम में 1,956 वोटों से हारीं ममता बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी विजेता घोषित

Assembly Election Results 2021 Live Updates: जानलेवा कोरोना वायरस के संकट के बीच 2021 ने अपना सबसे बड़ा चुनावी फैसला देना शुरू कर दिया है. पश्चिम बंगाल में एक बार फिर टीएमसी की वापसी होती दिख रही है. असम में बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. तो वहीं केरल में फिर से पिनराई विजयन सत्ता में आ सकते हैं. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 May 2021 12:12 AM
असम कांग्रेस प्रमुख रिपुन बोरा ने चुनाव में हार के बाद पद से दिया इस्तीफा

असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने रविवार को राज्य के विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद इस्तीफा दे दिया. राज्यसभा सदस्य ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया. बोरा ने इस्तीफे में लिखा, 'मैं असम विधानसभा चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार की जिम्मेदारी लेते हुए असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं.'

बंगाल में जीत साम्प्रदायिक सौहार्द को बचाए रखने की लड़ाई की जीत

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को साम्प्रदायिक सौहार्द को बचाए रखने की अपनी लड़ाई की जीत बतायी.

पश्चिम बंगाल के नतीजों के बाद पीएम मोदी और अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए

तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के आए नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए.

शुभेंदु अधिकारी विजेता घोषित, ममता की हुई हार

चुनाव आयोग ने अब आधिकारिक तौर पर नंदीग्राम सीट से बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी को विजेता घोषित कर दिया है. आयोग के आंकड़े के मुताबिक अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1,956 वोटों से हराया है.

बंगाल में ममता बनर्जी का फिर चला 'जादू'

पश्चिम बंगाल चुनाव में एक बार फिर ममता बनर्जी का जादू चल गया है. सीएम ममता की लहर के आगे कोई भी पार्टी और कोई भी नेता नहीं ठहर सका. चुनाव आयोग के रात के 11 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक बंगाल में टीएमसी ने 189 सीटें जीत ली हैं और 25 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी को 61 सीटों पर कामयाबी मिली है और फिलहाल 15 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. एक सीट अन्य ने जीती हैं, जबकि एक सीट पर राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन का राज्य में खाता भी नहीं खुलता दिख रहा.

"लोगों ने टीएमसी से आए नेताओं को नहीं स्वीकारा"

बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा कि ऐसा लगता है कि लोगों ने टीएमसी से बीजेपी में आए नेताओं को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि इस तरह के कई उम्मीदवार चुनाव हार गए. उन्होंने कहा, "हमें इस तरह के नतीजों की उम्मीद कभी नहीं थी. लोगों से हमें जो प्रतिक्रिया और रुझान मिल रहे थे, वह कुछ अलग बता रहे थे. लेकिन, हम इस नतीजे को स्वीकार करते हैं और अब एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे."

कमल हासन हारे

अभिनेता से नेता बने कमल हासन को बहुत बड़ा झटका लगा है. बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष वानती श्रीनिवासन ने उन्हें हरा दिया है. कोयंबटूर साउथ सीट काफी दिलचस्प रही और आखिर में बीजेपी ने यहां अपनी जीत दर्ज कर ली है.

ममता-स्टालिन से सोनिया गांधी ने की बात

कांग्रेस पार्टी की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन से फोन पर बात की और दोनों नेताओं को विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए बधाई दी.

उमर अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी को दी बधाई

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की 'शानदार जीत' के लिये पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को बधाई दी और कहा कि बीजेपी और 'पूर्णत: पक्षपातपूर्ण' निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा दी लेकिन वह सफल रहीं. उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया, "ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस के सभी सदस्यों के पश्चिम बंगाल में शानदार जीत के लिये हार्दिक बधाई. बीजेपी और 'पूर्णत: पक्षपातपूर्ण' निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा दी, लेकिन वह सफल रहीं. अगले पांच साल के लिये शुभकामनाएं."

जेपी नड्डा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की तारीफ की

जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में कहा, "भाजपा अपनी विचारधारा को बंगाल के घर-घर तक ले जाने का काम निरंतर करती रहेगी. मैं उन सभी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं, जिन्होंने इस संघर्ष में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया. ये कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है, जिसने भाजपा को बंगाल में प्रमुख विपक्षी दल के रूप में स्थापित किया."

बंगाल के परिणाम पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान

चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा TMC का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल

नंदीग्राम सीट पर चुनाव के नतीजे आने के बाद भी टीएमसी ने हार मानने से इनकार कर दिया है. पार्टी ने नंदीग्राम में रीकाउंटिंग की मांग की है. इस मांग को लेकर TMC का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता में चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा है.

शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम के लोगों का शुक्रिया अदा किया

शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट पर अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "विश्वास जताने के लिए नंदीग्राम के लोगों का शुक्रिया. ये नंदीग्राम के हर शख्स की जीत है.





"हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे"

पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में जनता ने जो जनादेश दिया है, उसे हम स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा, "हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. ममता जी को बधाई देते हुए विश्वास दिलाते हैं कि हम एक सक्षम विपक्ष की भूमिका में सदन में जहां भी आवश्यकता होगी, विकास में आपका सहयोग करेंगे."

कल राज्यपाल से मिलेंगी ममता बनर्जी

सीएम ममता बनर्जी कल शाम सात बजे राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी. राज्यपाल जदगदीप धनखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने टीएमसी की जीत के लिए ममता बनर्जी को बधाई दी है. साथ ही ये भी बताया कि कल राजभवन में सीएम उनसे मिलने आएंगी.


 





मैं ममता जी को बधाई देकर खुश हूं

पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सफलता पर राहुल गांधी ने कहा, "मैं ममता जी और बंगाल के लोगों को बधाई देते हुए खुश हूं कि उन्होंने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है."

रीकाउंटिंग का फैसाल रिटर्निंग ऑफिसर लेंगे

नंदीग्राम सीट पर मामला फंस गया है. टीएमसी रीकाउंटिंग यानी मतों की दोबारा गिनती कराने की मांग कर रही है. इस बीच चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर आरिज़ खान ने कहा है कि रिकाउंटिंग पर फैसला रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे.

देखें पल पल की अपडेट

पीएम मोदी ने सीएम ममता को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी की जीत पर ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, "पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत के लिए ममता दीदी को बधाई. केंद्र लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार को हर संभव समर्थन देना जारी रखेगा. 


 





सीएम ममता की हार का चुनाव आयोग ने किया एलान

चुनाव आयोग ने नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी की जीत का एलान कर दिया है. हालांकि ममता बनर्जी के पोलिंग एजेंट ने डीएम से दोबारा मतगणना कराने की मांग की है. चुनाव आयोग के मुताबिक ममता बनर्जी 1736 वोटों से हारी हैं.

"चूक कहां हुई इसपर हम चर्चा करेंगे"

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि चूक कहां हुई इसपर हम चर्चा करेंगे और आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा, "पिछले चुनाव में हमने 3 सीटें जीतीं थीं, इस बार हमने 80 के आस-पास सीटें जीतीं हैं. हमने बड़ा लक्ष्य रखा था, उस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए. अपने नेतृत्व को, कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं."

हार पर ममता का बयान

नंदीग्राम की हार पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "नंदीग्राम की फिक्र मत कीजिए, संघर्ष के लिए आपको कुछ बलिदान देना पड़ता है. मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने वहां एक आंदोलन लड़ा. कोई बात नहीं. नंदीग्राम की जनता ने जो फैसला लिया मैं उसे मंज़ूर करती हूं."

बड़े युद्ध में बलिदान देना पड़ता है - डेरेक ओ ब्रायन

टीएमसी का कहना है नंदीग्राम सीट पर अभी वोटों की गिनती चल रही है. हालांकि टीएमसी लीडर डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि बड़े युद्ध में बलिदान देना पड़ता है.

कोरोना के बाद मनाएंगे जश्न

सीएम ममता बनर्जी ने कोरोना काल में वोट देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया. ममता बनर्जी ने कहा कि अब बंगाल ही भारत को बचाएगा. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह छोटा होगा और कोविड के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद इस जीत का जश्न मनाएंगे. ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि मैं केंद्र से फ्री वैक्सीन देने की मांग करती हूं. अगर फ्री वैक्सीन नहीं दी गई तो मैं फिर से आंदोलन करूंगी.

"ये बंगाल के लोगों की जीत है"

चुनावी परिणाम पर ममता बनर्जी ने कहा कि ये बंगाल के लोगों की जीत है. उन्होंने कहा कि हमें कोरोना से लड़ना है, हम जश्न नहीं मनाएंगे. आज ही उन्होंने ये भी एलान कर दिया कि बंगाल में सभी को फ्री में कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाएगी.

पार्टी चुनावी नतीजों पर आत्ममंथन करेगी- कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन का श्रेय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दिया और कहा कि उनकी पार्टी चुनावी नतीजों पर आत्ममंथन करेगी. वहीं अब बीजेपी के पश्चिम बंगाल के प्रभारी विजयवर्गीय ने यह भी बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन कर पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में जानकारी ली. बीजेपी महासचिव ने केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और सांसद लॉकेट चटर्जी के मतगणना में पीछे रहने पर आश्चर्य जताया.

असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी- सर्बानंद सोनोवाल

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि अभी तक वोटों की काउंटिंग चल रही है. यह स्पष्ट हुआ है कि असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. जनता ने मजबूत कदम उठाया है. जनता के सहयोग की वजह से यह सब संभव हो रहा है.

कोई भी जीत का जुलूस ना निकाले- ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देती हूं. मैं सभी से निवेदन करती हूं कि कोई भी जीत का जुलूस ना निकाले. सभी लोग अपने घर जाएं. मैं 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करुंगी.

ममता बनर्जी अपने पैरों पर चलती हुईं दिखाई दीं

चुनावी परिणामों के बीच ममता बनर्जी अपने पैरों पर चलती हुई दिखाई दीं. इससे पहले वो चुनाव प्रचार के दौरान व्हीलचेयर पर दिखायी दे रही थी. उन्होंने कहा कि सभी को धन्यवाद, कोरोना नियमों का पालन करें.

उमर अब्दुल्ला ने ममता को बधाई दी

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी की 'शानदार जीत' के लिये पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा और 'पूर्णत: पक्षपातपूर्ण' निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा दी लेकिन वह सफल रहीं. उमर ने ट्वीट किया, 'ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस के सभी सदस्यों के पश्चिम बंगाल में शानदार जीत के लिये हार्दिक बधाई. भाजपा और 'पूर्णत: पक्षपातपूर्ण ' निर्वाचन आयोग ने उनके खिलाफ पूरी ताकत लगा दी लेकिन वह सफल रहीं. अगले पांच साल के लिये शुभकामनाएं.'

ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया

नंदीग्राम में कड़ी टक्कर के बाद ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया है. सुबह से ही लगातार दोनों नेताओं के बीच टक्कर देखने को मिल रही थी.

राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी को बधाई दी

रक्षा मंत्री और भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दीदी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की जीत पर बधाई. उनके अगले कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.

हमारे पास कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष भी नहीं- संजय निरुपम

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव के जो नतीजे आए हैं, वो कांग्रेस के लिए बेहद निराशाजनक हैं. मुख्य बात यह है कि पिछले 2 साल से हमारे पास कोई पूर्णकालिक अध्यक्ष भी नहीं है. इस चुनाव से निराश होने की बजाय गलतियों को दूर करने की दिशा में बढ़ा जाए.

कौन होगा असम का अगला सीएम?

असम में अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जब चुनाव के बाद हमारा विधानसभा दल गठित होगा तो इस पर सही समय पर निर्णय होगा. हमारे उच्च नेतृत्व के संज्ञान से इन सारे विषयों पर निर्णय लिया जाता है.

जीत का जश्न न मनाएं- एमके स्टालिन

DMK प्रमुख एमके स्टालिन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि किसी भी तरह से जीत का जश्न न मनाएं. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, तमिलनाडु में डीएमके 119 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है.

TMC समर्थक जश्न मनाते नजर आ रहे हैं

पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर ऑल इंडिया एन.आर.कांग्रेस, 2 सीटों पर भाजपा और एक सीट पर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने जीत दर्ज की है. वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिल रही बढ़त के बीच TMC समर्थक जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.

मनीष सिसोदिया ने दी ममता बनर्जी को बधाई

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया- ममता बनर्जी दीदी और टीएमसी को दिल से बधाई. आपने अथक लड़ाई लड़ी और विजयी बनने के लिए विकराल हमले झेले.

शरद पवार की ममता बनर्जी को बधाई

एनसीपी नेता शरद पवार ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया- इतनी विशाल जीत पर बधाई. आइए हम लोगों के कल्याण और सामूहिक रूप से महामारी से निपटने के लिए अपना काम जारी रखें.


 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी को बधाई दी है. अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा- शानदार जीत पर बधाई ममता दीदी. शानदार लड़ाई. पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई.

बंगाल समेत पांच राज्यों के ताजा रुझान

  • बंगाल, कुल सीट- 292, रुझान- टीएमसी- 207 बीजेपी- 81 कांग्रेस+ 2, अन्य- 2 

  • तमिलनाडु, कुल सीट- 234, रुझान- बीजेपी गठबंघन- 84, कांग्रेस गठबंधन- 149, अन्य- 1

  • असम, कुल सीट- 126, रुझान- बीजेपी गठबंधन- 78 कांग्रेस गठबंधन- 47, अन्य 1

  • केरल, कुल सीट- 140, रुझान- लेफ्ट- 98, कांग्रेस गठबंधन- 41, बीजेपी- 1

  • पुदुचेरी, कुल सीट 30- रुझान- बीजेपी गठबंधन- 8, कांग्रेस गठबंधन- 3, अन्य- 1

चुनाव के बाद जश्न पर चुनाव आयोग सख्त

चुनावी नतीजों के बाद अलग-अलग राजनीतिक दलों के द्वारा के जुटने और जश्न मनाने की खबरों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए पांचों राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया है कि तुरंत कार्रवाई की जाए. चुनावी नतीजों के बाद जश्न मनाने की खबरों पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा है कि ऐसे मामलों में तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए और संबंधित थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए. जो कार्रवाई की जाए उसकी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग को भेजी जाए.

बंगाल समेत पांच राज्यों के ताजा रुझान

  • बंगाल, कुल सीट- 292, रुझान- टीएमसी- बीजेपी- कांग्रेस+ 2, अन्य- 2 

  • तमिलनाडु, कुल सीट- 234, रुझान- बीजेपी गठबंघन- 88, कांग्रेस गठबंधन- 145, अन्य- 1

  • असम, कुल सीट- 126, रुझान- बीजेपी गठबंधन- 76, कांग्रेस गठबंधन- 47, अन्य 3

  • केरल, कुल सीट- 140, रुझान- लेफ्ट- 93, कांग्रेस गठबंधन- 45, बीजेपी- 2

  • पुदुचेरी, कुल सीट 30- रुझान- बीजेपी गठबंधन- 8, कांग्रेस गठबंधन- 3, अन्य- 1

नंदीग्राम में अब ममता आगे

बंगाल में नंदीग्राम सीट पर बड़ा उलटफेर हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो सुबह से इस सीट से पीछे चल रही थीं, अब आगे निकल गयीं हैं. ममता बनर्जी करीब 1500 वोटों से आगे चल रही हैं.

बंगाल- रुझानों में बढ़त के बाद अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई दी. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से पीएम मोदी पर निशाना भी साधा है.

जानें बाकी चार राज्यों के तारा रुझान

  • तमिलनाडु कुल सीट- 234, रुझान- बीजेपी गठबंघन- 91, कांग्रेस गठबंधन- 142, अन्य- 1

  • असम, कुल सीट- 126, रुझान- बीजेपी गठबंधन- 80, कांग्रेस गठबंधन- 44, अन्य 2

  • केरल, कुल सीट- 140, रुझान- लेफ्ट- 91, कांग्रेस गठबंधन- 46, बीजेपी- 3

  • पुदुचेरी, कुल सीट 30- रुझान- बीजेपी गठबंधन- 9, कांग्रेस गठबंधन- 2, अन्य- 1

रुझान- बंगाल में टीएमसी ने पार किया 200 का आंकड़ा, बीजेपी की बढ़त घटी

बंगाल चुनाव की गिनती से बड़ी खबर सामने आ रही है. बंगाल में टीएमसी ने रुझानों में 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. ताजा आंकड़े के मुताबिक टीएमसी 206 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं की बढ़त घटकर 83 सीटों पर पहुंच गयी है. सबसे बुरा हाल लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन का है. रुझानों के मुताबिक गठबंधन सिर्फ एक सीट पर आगे चल रहा है. जबकि दो सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. 

दिलीप घोष बोले- हमें उम्मीद है कि हम सरकार बनाएंगे

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआती रुझान आए हैं, सिर्फ तीन-चार राउंड की ही काउंटिंग हुई है. हमें अभी भी उम्मीद है क्योंकि पूरा वातावरण परिवर्तन की तरफ था, परिणाम भी इसी तरफ जाएगा. हम काफी सीटों पर पीछे थे लेकिन अब आगे आ गए हैं. इसलिए जब तक गिनती पूरी नहीं हो जाती, हमें कुछ नहीं कहना चाहिए. अभी तक के आंकड़े से हम संतुष्ट नहीं हैं, हम सरकार बनाने के लिए लड़ रहे थे.

मैं पलायनवादी नहीं हूं- विजयवर्गीय

बंगाल में हार की जिम्मेदारी कौन लेगा? इस सवाल के जवाब में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मैं पलायनवादी नहीं हूं. भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में हासिल किया है. यह बात दूसरी है कि प्रारंभिक तौर पर हम सरकार बनाते नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन हम सरकार बना भी सकते हैं. हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. अगर हम सरकार बनाते हैं तो भी पाया है और अगर 100 तक जाते हैं तो भी पाया है. 

हमने अभी मैदान  नहीं छोड़ा, शाम तक इंतजार करेंगे- विजयवर्गीय

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एबीपी न्यूज़ से कहा- अभी गड़बड़ नहीं हुई है, शाम तक इंतजार करेंगे. इस बार मतगणना काफी स्लो हो रही है, बंगाल में काफी ऊपर नीचे हो रहा है. ऐसा नहीं है कि हम मैदान छोड़ चुके हैं. अभी सिर्फ दो तीन राउंड की ही गिनती हुई है, शाम तक आते आते स्थिति बदल सकती है. अभी निराश होने वाली बात नहीं है. अगर ऐसा नहीं होता है तो हम विपक्ष में बैठेंगे, राजनीति में ऐसा चलता है. बंगाल में तीन से 100 तक पहुंच रहे हैं यह हमारी बड़ी उपलब्धि है. शाम तक हम जादुई आंकड़े तक भी पहुंच सकते हैं.

बंगाल से बीजेपी के लिए अच्छी खबर नहीं

बंगाल से बीजेपी के लिए अब अच्छी खबर नहीं आ रही है. नंदीग्राम सीट पर सुवेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे चल रहे हैं लेकिन दोनों के बीच वोटों का अंतर कम हो गया है. अधिकारी चौथे राउंड की गिनती के बाद अब सिर्फ 4000 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. एक वक्त यही बढ़त 9 हजार वोट तक पहुंच गयी थी.

कमल हसन आगे चल रहे हैं

तमिलनाडु चुनाव नतीजों की बात करें तो एमएनएम के मुखिया और फिल्म अभिनेता कमल हसन कोयंबटूर दक्षिण सीट से आगे चल रहे हैं.

बंगाल में फिर बदला आंकड़ा, बीजेपी की बढ़त घटी

बंगाल में आंकड़ा एक बार फिर करवट ले रहा है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी 189 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी एक बार फिर रुझानों में पिछड़ती नजर आ रही है. बीजेपी सिर्फ 98 सीटों पर ही आगे चल रही है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन आगे बढ़ने के बजाए पीछे लौटने लगा है. गठबंधन अब सिर्फ पांच सीटों पर ही आगे चल रहा है. 

क्या कहते हैं चुनाव आयोग के आंकड़े?

चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल में रुझानों में टीएमसी 87 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दो सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वोट शेयर की बात करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक टीएमसी को 50.25% और बीजेपी को 35.48% वोट शेयर मिलता नजर आ रहा है.

बंगाल में सभी 292 सीट के रुझान सामने आए

बंगाल में सभी 292 सीटों के रुझान आ गए हैं, टीएमसी 171 सीट पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 115 और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन 6 सीटों पर आगे चल रहा है. बंगाल में एक तरफ जहां टीएमसी को बहुमत मिल गया है तो वहीं नंदीग्राम में ममता बनर्जी के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. नंदीग्राम में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी आगे चल रहे हैं. सुवेंदु अधिकारी और ममता नर्जी के बीच 8 हजार से ज्यादा वोट का अंतर है.

तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी का हाल

असम में बीजेपी गठबंधन 66 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. दो सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. केरल में लेफ्ट की बढ़त वोटों कि गिनती शुरू होने के साथ ही शुरू हो गयी थी जो अब भी बरकरार है. लेफ्ट गठबंधन 82 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं कांग्रेस गठबंधन 54 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. तमिलनाडु की बात करें तो बीजेपी गठबंधन 89, कांग्रेस गठबंधन 133  और अन्य सीटों पर आगे चल रही है. पुदुचेरी में बीजेपी गठबंधन 9 सीटों पर तो कांग्रेस गठबंधन पांच सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. 

रुझन- बंगाल में टीएमसी को मिला बहुमत, ममता नंदीग्राम से पीछे

बंगाल में टीएमसी को बहुमत मिल गया है, ताजा रुझानों की बात करें तो टीएमसी 157 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी ने 112 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन की हालत रुझानों में बंहद खराब दिखाई दे रही है. गठबंधन सिर्फ 6 सीटों पर आगे है. ममता बनर्जी के लिए बुरी खबर नंदीग्राम से आ रही है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी 4000 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं, सुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बनायी हुई है.

बंगाल का ताजा हाल

बीजेपी में आंकड़ा तेजी से बदल रहा है. टीएमसी बड़ी बढ़त की ओर आगे बढ़ गयी है. टीएमसी 133 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 109 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन अभी तक दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पायी है.  गठबंधन सिर्फ 6 सीटों पर ही आगे चल रहा है. नंदीग्राम सीट से अभी भी सुवेंदु अधिकारी ने बढ़त बनायी हुई है. ममता बनर्जी के लिए सिंगूर से अच्छी खबर नहीं है, सिगूर में टीएमसी पीछे चल रही है. वहीं टॉलीगंज सीट से बाबुल सुप्रियो पीछे हो गए हैं. मेदिनीपुर से टीएमसी की जून मालिया आगे चल रही हैं. 

चुनाव आयोग के मुताबिक- बंगाल में टीएमसी सात सीटों पर आगे और बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है.
बंगाल में टीएमसी-बीजेपी ने रुझानों में लगाया शतक

बंगाल में टीएमसी और बीजेपी ने रुझानों में शतक लगा दिया है. टीएमसी 107 और बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रसे लेफ्ट गठबंधन सिर्फ 6 सीटों पर ही आगे है. बता दें कि ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बीजेपी डबल डिजिट से आगे नहीं बढ़ पाएगी. रुझानों ने प्रशांत किशोर के दावे को गलत साबित कर दिया है.

केरल में लेफ्ट की बड़ी बढ़त बरकरार

केरल में लेफ्ट की बड़ी बढ़त बरकरार है, केरल में लेफ्ट 80 सीटों पर आगे चल रही हैं. 140 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए, इस आंकड़े को लेफ्ट काफी देर पहले ही पार चुका है. वहीं कांग्रेस  57 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी का जादू इस बार फिर चलता नजर नहीं आ रहा है. बीजेपी सिर्फ तीन सीटों पर ही आगे चल रही है.

बंगाल के दिग्गजों हाल, कौन कहां से आगे

बंगाल के रुझानों की बात करें तो टीएमसी 87 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीजेपी 80 सीटों प आगे चल रही है. बता दें कि अभी सिर्फ पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. बंगाल के दिग्गजों की बात करें तो आसनसोल से टीएमसी की सयानी घोष आगे चल रही हैं. जाधवपुर से बीजेपी की रिंकू नसकर आगे चल रही हैं. तारकेश्वर सीट से बीजपी स्वपन दास गुप्ता आगे चल रहे हैं. देबरा सीट से बीजेपी की भारती घोष आगे चल रही हैं. टॉलीगंज सीट से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो आगे चल रहे हैं. शिवपुर सीट से टीएमसी के उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी पीछे चल रहे हैं.

तमिलनाडु, असम और पुदुचेरी का हाल

तमिलनाडु में बीजेपी गठबंधन 23 सीटों पर आगे तो वहीं कांग्रेस गठबंधन ने 31 सीटों पर बढ़त बनायी हुई है. वहीं असम की बात करें तो बीजेपी गठबंधन 22 और कांग्रेस गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रहा है. चार सीटों पर अन्य ने बढ़त बनायी हुई है. पुदुचेरी में आंकड़ा थम गया है, बीजेपी गठबंधन पांच तो कांग्रेस गठबंधन चार सीटों पर आगे चल रहा है.

शुरुआती रुझान: बंगाल में टीएमसी ने फिर बनायी बढ़त

बंगाल में टीएमसी ने एक बार फिर बढ़त बना ली है. टीएमसी 71 और बीजेपी 66 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन सिर्फ तीन सीटों पर ही आगे है. देबरा सीट से बीजेपी की भारती घोष आगे चल रही हैं. इस सीट पर टीएमसी ने हुमायूं कबीर को उतारा था, वे पीछे चल रहे हैं. बता दें कि भारती घोष और हुमायूं कबीर दोनों की पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. 

केरल: रुझानों में लेफ्ट को मिला बहुमत

केरल में लेफ्ट तो बहुमत मिल गया है, शुरुआती रुझानों में लेफ्ट 77 सीटों पर आगे है तो वहीं कांग्रेस 60 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी सिर्फ एक सीट पर आगे है. केरल में पिनराई विजयन एक बार फिर कुर्सी पर बैठ सकते हैं. बीजेपी का जादू इस बार भी चलता नजर नहीं आ रहा है.

असम, तमिलनाडु और पुदुचेरी का हाल जानिए

असम में भी कांटे की टक्कर जारी है, बीजेपी गठबंधन 16 सीटों पर तो वहीं कांग्रेस गठबंधन 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहा है. वहीं तमिलनाडु की बात करें तो यहां कांग्रेस गठबंधन की बढ़त बरकरार है. कांग्रेस गठबंधन 18 और बीजेपी गठबंधन 12 सीटों पर आगे चल रहा है. पुदुचेरी में कांग्रेस गठबंधन 4 तो बीजेपी गठबंधन पांच सीटों पर आगे है. बता दें कि पुदुचेरी में सिर्फ 30 सीटें ही हैं.

नंदीग्राम: शुरुआती रुझान में सुवेंदु अधिकारी आगे, ममता पीछे

बंगाल के रुझानों में एक बार फिर बदलाव हुआ है. बीजेपी में टीएमसी 52  और बीजेपी 49 सीट पर आगे चल रही है. हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकरी आगे चल रहे है, सीएम ममता बनर्जी पीछे चल रही हैं. बता दें कि अभी सिर्फ पोस्टल बैटल की गिनती हो रही है.

केरल और तमिलनाडु का हाल

शुरुआती रुझान में केरल में लेफ्ट ने बड़ बढ़त हासिल कर ली है. लेफ्ट 55 और कांग्रेस 38 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एक सीट का रुझान अन्य के खाते में जा रहा है. तमिलनाडु में कांग्रेस गठबंधन को बढ़त हासिल है. कांग्रेस गठबंधन 17 सीटों पर आगे है, वहीं बीजेपी गटबंधन सिर्फ 4 सीटों पर ही आगे है.

बंगाल में 80 सीटों के रुझान सामने आए

बंगाल में अभी तक 80 सीटों का रुझान सामने आ गया है. टीएमसी 40, बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. बंगाल में लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन का भी खाता खुल गया है. गठबंधन एक सीट पर आगे चल रहा है. वहीं बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज सीट से आगे चल रहे हैं. चुनचुड़ा सीट से लॉकेट चटर्जी आगे चल रही हैं. 

बंगाल: रुझानों में बीजेपी ने टीएमसी पर बनायी बढ़त

वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से पहली बार बीजेपी ने टीएमसी पर बढ़त बनायी है. टीएमसी 29 और बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. बता दें यह अभी शुरुआती रुझान हैं, अभी सिर्फ पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. ईवीएम की गिनती अभी शुरू नहीं हुई है.

तमिलनाडु और असम का क्या है हाल?

तमिलनाडु में भी पांच सीटों के रुझान सामने आए हैं, इन सभी सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं असम की बात करें तो अब तक 12 सीटों के रुझान सामने आए हैं. बीजेपी 10 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है.

पल पल बदल रहे हैं आंकड़े, शुरुआती रुझान में बंगाल में टीएमसी बढ़त बरकरार

शुरुआती रुझानों में बंगाल में तेजा से आंकड़ा बदल रहा है. अभी तक टीएमसी 17 और बीजेपी 15 सीटों प आगे चल रही है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन का खाता नहीं खुला है. नंदीग्राम सीट का रुझान अभी तक सामने नहीं आया है. केरल की बात करें तो यहां रुझानों में लेफ्ट काफी आगे निकल गया है. शुरुआती रुझान में केरल में 33 और कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है.

शुरुआती रुझान में बंगाल में टीएमसी और केरल में लेफ्ट ने बनायी बढ़त

बंगाल की 15 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं, टीएमसी के खाते में 11 और बीजेपी के खाते में चार सीटों के रुझान जाते दिख रहे हैं. केरल में शुरुआती रुझान में लेफ्ट ने बढ़त बना ली है. लेफ्ट 24सीटों पर आगे तो कांग्रेस सिर्फ 15 सीटों पर ही आगे है.

असम और केरल में क्या कहते हैं रुझान

असम की दो सीट के रुझान सामने आए हैं, यह दोनों  रुझान बीजेपी के पक्ष में आए हैं. वहीं केरल में लेफ्ट के खाते में 10 और कांग्रेस के खाते में 5 रुझान आए हैं. तमिलनाडु और पुदुचेरी से अभी तक एक भी रुझान सामने नहीं आया है.

बंगाल में पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में

बंगाल की बांकुरा सीट से पहला रुझान सामने आया है. पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया है. शुरुआती रुझान में बीजेपी और टीएमसी बराबरी पर हैं, दोनों के पक्ष में तीन-तीन रुझान आए हैं.

वोटों की गिनती शुरू

बंगाल समेत पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. थोड़ी देर में पहले रुझान सामने आएगा. चुनाव आयोग ने कोरोना काल को देखते हुए कई प्रोटोकॉल्स बनाए हैं. शुरुआत में पोस्टल बैटल की गिनती हो रही है. कोरोना काल के चलते इस बार पोस्टल बैलट की गिनती बढ़ा दी गयी है. इसके साथ ही काउंटिंग सेंटर में टेबल की गिनती भी कम कर दी गयी है. पोस्टल बैलट की गिनती भी दो बार की जाएगी. इसलिए माना जा रहा है कि पहला रुझान आने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा.

कोरोना काल के कारण स्थिति साफ होने में लग सकता है ज्यादा समय

कोरोना काल के कारण चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं, इनके चलते इस बार वोटों की गिनती में ज्यादा वक्त लगने की संभावना है. एबीपी न्यूज़ पर वरिष्ठ पत्रकार दिबांग ने बताया- इस बार पोस्टर बैलट की संख्या बढ़ा दी गयी है. पिछले चुनाव के मुकाबले चुनावी बूथ की संख्या बढ़ायी गयी थी. इस वजह से ईवीएम की संख्या भी बढ़ गयी है, इस बार 30% ईवीएम ज्यादा लगी हैं. इस बार वोटों की गिनती वाले कमरे में टेबल की संख्या भी कम कर दी गयी है. कहा जा रहा है कि शुरुआती रुझान सामने आने में चार से पांच घंटे का वक्त लग सकता है. इन सभी में वोटों की गिनती में होने में समय लगेगा. 

एग्जिट पोल: पुदुचेरी में बदल सकता है सियासी नेतृत्व 

पुदुचेरी में सत्ताधारी कांग्रेस नीत यूपीए को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है और इस तरह ये बहुमत की दौड़ से बाहर हो सकती है. बीजेपी, एआईएनआरसी और एडीएमके वाला एनडीए इस चुनाव में 19 से 23 सीटें हासिल कर सकता है और सत्ता की गद्दी पर काबिज हो सकता है. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है.

केरल का एग्जिट पोल- लेफ्ट की वापसी के संकेत

दक्षिण भारत के राज्य केरल को लेफ्ट का गढ़ माना जाता है. फिलहाल राज्य में पिनराई विजयन के नेतृत्व में एलडीएफ की सरकार है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में एक बार फिर से एलडीएफ की सरकार बन सकती है. हालांकि यूडीएफ भी कड़ी टक्कर देते नजर आ रहा है. इस बार एलडीफ को 42.8 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं यूडीएफ के खाते में 41.4 फीसदी वोट शेयर जा सकता है. बीजेपी को 13.7 फीसदी वोट शेयर मिल सकते हैं. अन्य के हिस्से 2.1 फीसदी वोट शेयर का अनुमान है.

क्या कहता है तमिलनाडु का एग्जिट पोल?

एआईएडीएमके गठबंधन को राज्य 234 विधानसभा सीटों में सिर्फ 58 से 70 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. यानी, अब उसके हाथ से सत्ता गई. जबकि, दूसरी तरफ एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में इस बार DMK-कांग्रेस गठबंधन की राज्य में सरकार बनने जा रही है. इस गठबंधन को 160 से 172 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. तो वहीं दूसरी तरफ टीटीवी दिनाकरण की अगुवाई वाला एएमएमके गठबंधन महज 0 से 4 सीटों पर ही सिमट कर रह सकता है. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 118 सीटें जीतनी जरूरी है.

क्या कहता है असम का एग्जिट पोल?

ABP News C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक विधानसभा की कुल 126 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 58 से 71 सीटें और कांग्रेस गठबंधन को 53 से 66 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में किसी भी एक दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 64 सीटों की जरूरत होती है. यानि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

तमिलनाडु वोटों की गिनती के लिए तैयार

वोटों की गिनती के लिए तैयार केरल

Bengal Election Results 2021: बंगाल में Exit Poll के नतीजे क्या कहते हैं

एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 152 से 164 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को 109 से 121 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और लेफ्ट 14 से 25 सीट के बीच सिमट सकती है. 

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: Assembly Election Results 2021 Live Updates कोरोना काल के बीच पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुरचेरी में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज होगी. आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी. पश्चिम बंगाल की 294 में से 292, तमिलनाडु की 234, केरल की 140, असम की 126, और पुडुचेरी की 30 सीटों पर मतदान हुआ था. 


पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा आठ चरणों में चुनाव कराए गए थे. वहीं असम में तीन चरणों में वोटिंग हुई थी, बाकी के तीन राज्यों ने एक ही चरण में चुनाव संपन्न हुए. बंगाल की दो सीटों शमशेरगंज और जंगीपुर पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि शमशेरगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और जंगीपुर सीट से आरएसपी उम्मीदवार का निधन हो गया था.


लोकसभा की 4 और 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज
इसके साथ ही 13 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों और 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना आज होगी. मतगणना सुबह 8 बजे शुरु होगी. लोकसभा सीट की बात करें तो केरल की मल्लपरम और तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट पर 6 अप्रैल को मतदान हुआ था जबकि कर्नाटक की बेलगाम और आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट पर 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. 


जबकि 13 विधानसभा सीटों पर भी 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. इन विधानसभा सीटों में मध्य प्रदेश की दमोह, राजस्थान की सहारा, सुजानगढ़ और राजसमंद, गुजरात की मोरवा हदफ, महाराष्ट्र की पंढरपुर, उत्तराखंड की सल्ट, झारखंड की मधुपुर, कर्नाटक की बसवकल्याण और मस्की, मिजोरम की सेरछिप, नागालैंड नोकसेन, तेलंगाना की नागार्जुन सागर है.


मतगणना कक्षों में प्रवेश के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट या पूर्ण टीकाकरण आवश्यक
चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना वाले दिन के लिए जारी नये दिशा-निर्देशों के मुताबिक किसी भी प्रत्याशी या उनके एजेंटों को 48 घंटे पहले तक की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट या आरएटी रिपोर्ट दिखाए बिना उन सभागारों में प्रवेश नहीं मिलेगा जहां मतगणना की जा रही होगी. कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि की पृष्ठभूमि में जारी इन दिशा-निर्देशों में यह भी कहा गया है कि प्रत्याशी या उनके एजेंट जिन्हें कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें लग चुकी हैं वे भी दो मई को मतगणना कक्षों में प्रवेश कर सकते हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.