UP Assembly Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी ने सूबे में ऐतिहासिक जीत हासिल की है. शाम 4 बजे के रुझान के मुताबिक बीजेपी अब तक 263 सीटों पर आगे है जबकि सपा 135 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बसपा एक और अन्य 4 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी इस बंपर जीत के साथ सूबे में दोबारा सरकार बनाने जा रही है और योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनेंगे. ये नतीजे अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पार्टी 300-400 सीट जीतने का दावा कर रही थी लेकिन वह 150 सीट भी नहीं जीत पाई. 


इस चुनाव में बीजेपी का एमवाई फैक्टर समाजवादी पार्टी के एमवाई समीकरण पर भारी पड़ता नजर आया. बीजेपी का एमवाई फैक्टर यानी मोदी+योगी और समाजवादी पार्टी का एमवाई फैक्टर है मुस्लिम+यादव. मुस्लिम-यादव फॉर्मूले के सहारे समाजवादी पार्टी लंबे समय से सूबे में अपनी राजनीति कायम रखे हुए है. माना जाता है कि समाजवादी पार्टी का मुस्लिम और यादव पारंपरिक वोटर हैं. लेकिन इस चुनाव में पीएम मोदी की छवि और सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन ने उन सारे मिथकों को ध्वस्त कर दिया, जो लंबे समय से सूबे की राजनीति में खूंटा गाड़े बैठे थे. 


कहा जाता था कि नोएडा आने वाला मुख्यमंत्री दोबारा सीएम नहीं बनता और 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली पार्टी दोबारा यूपी में सत्ता में नहीं आती. लेकिन योगी आदित्यनाथ और बीजेपी ने वो सारे मिथक ध्वस्त कर दिए हैं. 


क्यों जीती बीजेपी


योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी दोनों अलग-अलग जगहों से आते हैं. पीएम मोदी जहां शुरुआत में आरएसएस से जुड़े थे, जबकि योगी कभी आरएसएस का हिस्सा नहीं रहे. उनका गोरखपुर में अपना हिंदू युवा वाहिनी नाम से एक ग्रुप था, जो बीजेपी और आरएसएस के समानांतर चलता था. पीएम मोदी के अगर कोई जनता के बीच बेहद लोकप्रिय नेता है तो वो योगी आदित्यनाथ हैं. दोनों की जोड़ी ने इस चुनाव में बीजेपी के लिए जीत का रास्ता साफ किया. पिछले 5 साल में योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता वोटर्स के बीच अच्छी खासी बढ़ी है. इसके अलावा बेहतर लॉ एंड ऑर्डर के कारण भी बीजेपी जनता का वोट अपनी ओर खींचने में कामयाब हुई. 


केंद्र की योजनाओं को यूपी में लागू कराना भी बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हुआ. उज्ज्वला, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का महिलाओं को लाभ हुआ, जो इस चुनाव में बीजेपी के लिए वोट में तब्दील हो गए. 


ये भी पढ़ें-Punjab Election Result 2022: रुझानों के बीच पंजाब में 'मिनी केजरीवाल' ने आप पार्टी के लिए मनाया जश्न, वीडियो वायरल


Goa Election Result 2022: बीजेपी कैडर ने मेरे लिए नहीं, विपक्षी उम्मीदवार के लिए काम किया, पणजी से भाजपा उम्मीदवार का आरोप