UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों (UP Assembly Election Result) ने ये साफ कर दिया है कि बीजेपी फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. फिलहाल वोटों की गिनती जारी है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी (BJP) बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं वाराणसी की आठों सीटों पर भी मुकाबला दिलचस्प नजर आ रहा है. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से इन सीटों पर सभी की नजर है. वैसे भी पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान यहां चाय और पान का जमकर लुत्फ उठाया था चलिए जानते हैं इन सीटों का ताजा हाल क्या है.


वाराणसी की शिवपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे


वाराणसी की शिवपुर विधानसभी सीट की बात करें तो यहां बीजेपी 24 हजार वोट से आगे चल रही है. 11 राउंड की काउंटिंग के बाद यहां बीजेपी उम्मीदवार अनिल राजभर (52973) अरविंद राजभर (SBSP- 28219) से काफी ज्यादा आगे चल रहे हैं.


वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे


वारणसी की कैंट विधासभा सीट पर भी बीजेपी ही बढ़त बने हुए है. बीजेपी यहां 38 हजार वोटों से आगे है. 11 राउंड की काउंटिंगे के बाद बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव (55486) समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार पूजा यादव से काफी (17380) से आगे चल रहे हैं.


वाराणसी अजगरा विधानसभा सीट से बीजेपी बढ़ते बनाए हुए है


वाराणसी अजगरा विधानसभा सीट से बीजेपी 14000 वोटों से आगे चल रही है. यहां 15 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के त्रिभुवन राम (54857), गठबंधन के सुनील सोनकर (40528) और बीएसपी के रघुनाथ चौधरी (18609) से आगे चल रहे हैं.


वाराणसी उत्तरी विधानसभा सीट से बीएसपी आगे
वाराणसी उत्तरी विधानसभा सीट से बीजेपी पीछे चल रही है.यहां 11 राउंड की काउंटिंग के बाद बीएसपी बढ़त बनाए हुए हैं. बीएसपी के श्याम प्रकाश (5552) सबसे आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के रविंद्र जायसवाल (51634) दूसरे नंबर पर हैं और सपा के असफाक (24041) तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.


वाराणसी दक्षिणी विधानसभा सीट से भाजपा आगे


वाराणसी दक्षिणी विधानसभा सीट से बीजेपी बढ़त बनाए हुए हैं. यहां 8 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी नीलकंठ 5000 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि किशन दीक्षित (27846) और मुदिता कपूर (786) क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.


वाराणसी की रोहानिया सीट से बीजेपी और अपना दल (S) प्रत्याशी आगे


वाराणसी की रोहानिया विधासभा सीट से बीजेपी और अपना दल (S) प्रत्याशी आगे के प्रत्याशी सुनील पटेल  आगे चल रहे हैं


सेवापुरी विधानसभा सीट से बीजेपी चल रही आगे


वाराणसी की सेवापुरी विधानसभी सीट से बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी के नील रतन सिंह (32333) सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल (24399) से आगे चल रहे हैं.


पिंडरा विधानसभा सीट से बीजेपी बनाए हुए है बढ़त


वाराणसी की पिंडरा विधासभा सीट पर भी बीजेपी ही बढ़त बनाए हुए है. यहां बीजेपी के अवधेश कुमाप सिंह (33941) बीएसपी के बाबूलाल(20054) से आगे चल रहे हैं.


वाराणसी की आठ सीटों में से 7 पर बीजेपी आगे


बहरहाल वाराणसी की आठ विधानसभ सीटों में से 7 सीटों के रुझानों में बीजेपी काफी आगे चल रही है. वारणसी की उत्तरी विधासभा सीट पर ही सिर्फ बीएसपी बढ़त बनाए हुए है. हालांकि अभी काउंटिंग जारी है और नतीजे कुछ भी हो सकते हैं. लेकिन अभी तक क रुझानों से यही लग रहा है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कमल खिल सकता है.


ये भी पढ़ें


UP Election Result 2022: रुझानों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत, जानें- क्या है सपा का हाल


UP Election Result 2022 Live: अखिलेश यादव के हिस्से आएगा इंतजार, यूपी में फिर एक बार योगी सरकार