Punjab Election Results 2022: पांच राज्यों के विधानसभा के चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. मगर पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बड़ी सफलता पाई है, इस सफलता से भाजपा के नेता भी अपने दल को सीख लेने की नसीहत दे रहे हैं.


बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संघ की पृष्ठभूमि से नाता रखने वाले पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने पंजाब में भाजपा की जीत पर ट्वीट कर कहा, 'आम आदमी पार्टी जब जीतती है तो सभी का सूफड़ा साफ कर देती है. उसकी कार्यशैली का अनुकरण करने की जरूरत है. राज्यों के निर्वाचन में जनता ने जातिवाद और परिवारवाद से परे राष्ट्रवाद पर वोट दिया है. जनता जनार्दन की जय.'


आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाई और सभी विरोधी दलों को बड़ी शिकस्त दी थी. अब पंजाब में भी वैसा ही कुछ हुआ है, वहां भाजपा और कांग्रेस कहीं पीछे छूटते जा रहे है. यही कारण है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता ने चार राज्यों में बहुमत की तरफ बढ़ने पर भी नसीहत दी है.


पंजाब में AAP पूर्ण बहुमत की ओर
पंजाब में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रही है. चुनाव आयोग के अपडेट के अनुसार, भाजपा स्पष्ट रूप से पंजाब को छोड़कर उन सभी चार राज्यों में आगे बढ़ रही है, जहां चुनाव हुए थे, जिनमें यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर शामिल हैं. पांचवें राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) आगे है.


पंजाब में, आप सभी राजनीतिक दलों से बहुत आगे है और पार्टी 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 42.2 प्रतिशत वोट शेयर के साथ आगे चल रही है, कांग्रेस 17 सीटों पर 23.01 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, बीजेपी दो सीटों पर 6.7 प्रतिशत वोट शेयर के साथ, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छह सीटों पर 17.76 फीसदी वोट शेयर के साथ आगे चल रही है.


ये भी पढ़ें-
Election Result 2022 : दो राज्यों में सरकार बनाने वाली पहली क्षेत्रीय पार्टी बनेगी आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अलावा किस राज्य में बनेगी सरकार


Punjab Election Results: पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद जानें क्या बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह