Uttar Pradesh Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश पहले चरण के मतदान के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज 11 ज़िलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ज्यादातर सीटों पर वोट डाले जाने हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. ये क्षेत्र किसान और जाट बहुल है, ऐसे में इस बार किसान आंदोलन की वजह से यहां का समीकरण पिछले चुनाव के मुकाबले कुछ अलग माना जा रहा है. साल 2017 के चुनावों में बीजेपी ने 58 में से 53 सीटों पर जीत हासिल करके बड़ी बढ़त बनाई थी, लेकिन इस बार ये इतना आसान नहीं माना जा रहा है.


इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और आरएलडी के जयंत चौधरी साथ आ गए हैं. पश्चिमी यूपी को आरएलडी का गढ़ माना जाता है. हालांकि पिता अजित सिंह के निधन के बाद जयंत चौधरी की ये पहली परीक्षा है. बीजेपी, बीएसपी और कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से 58 प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के 28, आरएलडी के 29 और एनसीपी का 1 प्रत्याशी मैदान में है. तीनों ही दल गठबंधन में हैं.


पिछले चुनाव में किसको कितनी सीटें मिली थीं?



  • बीजेपी 53 सीटों पर जीती थी

  • समाजवादी पार्टी ने दो सीटों जीत दर्ज की ती

  • बीएसपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की 

  • आरएलडी को सिर्फ 1 सीट मिली थी 


वोटिंग से एक दिन पहले योगी मोदी की तस्वीर आई सामने


वोटिंग से ठीक 15 घंटे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की. तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी के साथ योगी नज़र आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने योगी का हाथ पकड़ा हुआ है और विजयी मुद्रा में ऊपर उठाया हुआ है. तस्वीर के साथ लिखा है, "पीड़ित, शोषित, दुःखित बान्धवों के हमको हैं कष्ट मिटाने, डटे हुए हैं राष्ट्रधर्म पर सीना ताने. कदम निरंतर चलते जिनके, श्रम जिनका अविराम है. विजय सुनिश्चित होती उनकी, घोषित यह परिणाम है."


 






कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लिखा, "प्रिय जनता, आप वोट करने नहीं, आप अपना भविष्य चुनने जा रहे हैं. ऐसा भविष्य जिसमें फिर कोई पीड़ित बेटी जबरन जलाई न जाए, FIR दर्ज कराने के लिए आत्मदाह न करे, कोई विधायक किसी बेटी पर अत्याचार न करे, फिर कोई निर्दोष पुलिस के हाथों मारा न जाए. वोट उसे दें जो आपके साथ खड़ा रहा हो."






समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किसानों के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया और बीजेपी नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.


पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत देर से करने वाली बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लोगों को अपने कार्यकाल के दौरान राज्य की कानून-व्यवस्था की याद दिलाई और प्रतिद्वंद्वी पार्टियों पर प्रदेश की जनता से छल करने का आरोप लगाया.


योगी सरकार के 9 मंत्री मैदान में



  • यूपी के गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा शामली के थानाभवन से चुनाव लड़ रहे हैं.

  • यूपी के व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुजफ्फरनगर से चुनावी मैदान में हैं.

  • यूपी सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा से प्रत्याशी हैं. 

  • योगी सरकार में चिकित्सा राज्यमंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद से लड़ रहे हैं.

  • यूपी सरकार में वन राज्यमंत्री अनिल शर्मा बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा से प्रत्याशी हैं.

  • वित्त और चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह अलीगढ़ के अतरौली से मैदान में हैं.

  • दुग्ध विकास, पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण मथुरा के छाता से लड़ रहे हैं.

  • यूपी सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मथुरा से लड़ रहे हैं.

  • यूपी सरकार में खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री जी एस धर्मेश आगरा कैंट से प्रत्याशी हैं.


इन ज़िलों में होगी वोटिंग


निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है.


उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सेनेटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. पहले चरण के निर्वाचन में कुल 58 विधानसभा सीटों पर 623 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 73 महिला उम्मीदवार हैं.


कितने मतदान केंद्र बनाए गए हैं?


अजय कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.’’ उन्होंने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने पर आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस समेत 12 अन्य वैकल्पिक पहचानपत्रों का उपयोग कर वोट डाला जा सकेगा.


मैं डरी नहीं थी: Hijab का विरोध कर रहे लड़कों की भीड़ के सामने क्यों यह लड़की बोल पड़ी अल्लाह हू अकबर


UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, किसानों के कर्ज और बिजली बिल को लेकर हुआ ये ऐलान