UP Assembly Election 2022: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पार्टी के मेनिफेस्टो को जारी किया. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र को उन्नति विधान नाम दिया है.कांग्रेस ने वादा किया है कि सूबे में सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और ये कार्य 10 दिनों के अंदर होगा. 


प्रियंका गांधी ने कहा, 'सभी सुझाव यूपी की जनता से लिए गए हैं. सत्ता में आने के बाद किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. बिजली बिल माफ होंगे, COVID प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये दिए जाएंगे. हम  20 लाख सरकारी नौकरियां देंगे.' कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता दी जाएगी. गाय का गोबर 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा. जिसका उपयोग आगे वर्मी कम्पोस्ट बनाने में किया जाएगा. छोटे और मझोले व्यवसाय अधिक प्रभावित हुए, सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया. हम क्लस्टर विकसित करेंगे और उनका समर्थन करेंगे. प्रियंका गांधी ने कहा कि किसानों से 2500 रुपये में गेहूं और धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा.  


कांग्रेस का तीसरा घोषणापत्र


यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस का ये तीसरा घोषणापत्र है. पार्टी इससे पहले युवाओं के लिए 'भर्ती विधान घोषणा पत्र' और महिलाओं के लिए 'शक्ति विधान घोषणा पत्र' जारी कर चुकी है. 






ये है कांग्रेस के वादों की पूरी सूची


- सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा
- बकाया बिजली माफ होगा
-COVID प्रभावित परिवारों को 25,000 रुपये
-किसी भी बीमारी के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता
-गाय का गोबर 2 रुपये किलो खरीदा जाएगा
-किसानों से 2500 रुपये में गेहूं और धान और 400 रुपये में गन्ना खरीदा जाएगा
- 20 लाख सरकारी नौकरियां.
- 40 फीसदी रोजगार महिलाओं को आरक्षण के तहत दिए जाएंगे
- आवारा पशु से नुकसान होने पर 3 हजार का मुआवजा
-  ग्राम प्रधान का वेतन 6 हजार रुपये प्रतिमाह बढ़ाएंगे
- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोविड योद्धाओं को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा
- शिक्षकों के खाली 2 लाख पद भरे जाएंगे
- कारिगरों, बुनकरों के लिए विधान परिषद में एक आरक्षित सीट
- पूर्व सैनिकों के लिए विधान परिषद में एक सीट
- पत्रकारों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को खत्म करेंगे
- दिव्यांग लोगों के लिए 3 हजार का मासिक पेंशन
- महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपथ में पोस्टिंग की अनुमति देंगे


ये भी पढ़ें- मैं डरी नहीं थी: Hijab का विरोध कर रहे लड़कों की भीड़ के सामने क्यों यह लड़की बोल पड़ी अल्लाह हू अकबर


Punjab Election: चरणजीत चन्नी पर अमरिंदर सिंह ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस पार्टी ने इसलिए की है बहुत बड़ी गलती