Karnataka Burqa-Hijab: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बुर्का पहनी छात्रा के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कर्नाटक के मंडया जिले के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज का है, जहां भगवा गमछा पहने लोगों के समूह ने नारेबाजी और टिप्पणियां की. वीडियो में लोगों के नारेबाजी का जवाब भी छात्रा बिना डरे देती नजर आ रही है. 


इस मामले पर लड़की ने एनडीटीवी से बातचीत में उस घटना का पूरा ब्योरा सामने रखते हुए कई सवालों के जवाब दिए. जब छात्रा से पूछा गया कि क्या उन्हें डर नहीं लगा जब उन्होंने उन लोगों का सामना किया? इस पर छात्रा ने कहा, 'मैं डरी नहीं थी. मैं कॉलेज में असाइनमेंट जमा कराने गई थी. लेकिन वो मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे थे क्योंकि मैंने बुर्का पहना हुआ था. जब मैंने अंदर जाने की कोशिश की तो उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसलिए मैंने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए.' 


जब छात्रा से पूछा गया कि जिन लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए क्या वो कॉलेज के ही थे या बाहरी थे तो उन्होंने कहा, '10 प्रतिशत लोग कॉलेज के थे और बाकी बाहर के थे. कॉलेज के प्रिंसिपल और बाकी प्रोफेसर्स ने मुझे सपोर्ट किया और मुझे बचाया.'


यह पूछने पर कि क्या वह हमेशा कॉलेज में बुर्का पहनती हैं तो उन्होंने जवाब में कहा, 'जब मैं पढ़ रही होती हूं तब मैं बुर्का पहनती हूं लेकिन क्लास में जाने पर बुर्का हटा देती हूं और सिर्फ हिजाब पहनती हूं.'


क्या हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा है या फिर इसकी इजाजत हमेशा से थी? इस पर उन्होंने कहा, 'प्रिंसिपल का इससे कुछ लेना-देना नहीं है. इन बाहरी लोगों ने ही ये सब शुरू किया. प्रिंसिपल ने हमें गाइड भी किया.'


अगर उन्हें हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी गई तो क्या वह इसी कॉलेज में अपनी पढ़ाई जारी रखेंगी या फिर विरोध जारी रखेंगी? इस पर उन्होंने जवाब में कहा, 'हम प्रदर्शन जारी रखेंगे. हिजाब पहनेंगे क्योंकि यह मुस्लिम लड़कियों के लिए जरूरी चीज है.'


क्या छात्रा के हिंदू दोस्तों ने उन्हें सपोर्ट किया? इस पर छात्रा ने कहा, 'प्रिंसिपल-प्रोफेसर्स ने हमें सपोर्ट किया. हिंदू दोस्तों ने भी सपोर्ट करते हुए कहा कि यह आपका धर्म है, हमारा धर्म हमारा है. ये सब बाहरी लोग हैं.'


क्या आप असुरक्षित महसूस कर रही हैं? इस पर उन्होंने ना में जवाब देते हुए कहा, 'सुबह से लेकर शाम तक हर कोई हमारे पास आ रहा है, यहां तक कि पुलिस भी कि घबराने की जरूरत नहीं है. हम तुम्हारे साथ हैं.'


आपकी प्राथमिकता आपकी शिक्षा है और उसी से आपको वंचित किया जा रहा है? इस सवाल पर छात्रा ने कहा, 'मैं बीकॉम सेकंड ईयर की स्टूडेंट हूं. हमारी प्राथमिकता शिक्षा ही है. एक कपड़े के लिए वो हमारी एजुकेशन खराब कर रहे हैं.'


Hijab Row के पीछे कर्नाटक के मंत्री ने बताया कांग्रेस का हाथ, बोले- स्टूडेंट्स जहां चाहें पहनें हिजाब, लेकिन स्कूलों में ड्रेस कोड अनिवार्य


 Hijab Row: पांच राज्यों में चुनाव से पहले फैला हिजाब पर संग्राम, दिल्ली में छात्रों का प्रदर्शन तो महाराष्ट्र में चला हस्ताक्षर अभियान