तादितुई रंगकौ जेलियांग यानी टी आर जेलियांग नगालैंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 70 वर्षीय तादितुई पिछले 20 सालों में नागालैंड की राजनीति के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. जेलियांग सात बार के विधायक हैं, उन्होंने 1989 में अपना पहला विधानसभा चुनाव जीता, वह 2004 से 2008 के बीच राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. जेलियांग शुरू में कांग्रेस में थे, बाद में उन्होंने कांग्रेस के इस्तीफा देने के बाद नगालैंड कांग्रेस बना ली. इसके बाद पार्टी का नागा पीपुल्स फ्रंट (NPF) का हिस्सा बन गई.