Azam Khan Petition In SC: समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. आजम खान ने यूपी विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कोर्ट से खुद को अंतरिम जमानत देने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि उनके खिलाफ चल रहे मुकदमों में जानबूझकर धीमी कार्रवाई की जा रही है, ताकि वह अधिक से अधिक समय तक जेल में रहें.


यूपी के रामपुर से सांसद आजम खान फरवरी, 2020 से जेल में बंद हैं. उनके ऊपर लगभग 100 आपराधिक केस हैं. यह केस यूपी पुलिस के अलावा केंद्रीय एजेंसियों ने भी दर्ज किए हैं. उनकी याचिका में बताया गया है कि ज्यादातर मामलों में उन्हें जमानत मिल गई है. लेकिन कुछ मुकदमों में जांच एजेंसी की तरफ से बरती जा रही ढिलाई के चलते उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है.


गौरतलब है कि आजम के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तजीन फातिमा भी लंबे अरसे तक जेल में रहे हैं. फिलहाल दोनों जमानत पर बाहर हैं. यह माना जा रहा है कि अब्दुल्ला को समाजवादी पार्टी चुनाव मैदान में उतारेगी. इसके अलावा इस बात की चर्चा है कि आजम खान को भी रामपुर से विधानसभा चुनाव लड़वाया जा सकता है.


UP Election 2022: गठबंधन का एलान करते हुए Owaisi ने निकाला नया फॉर्मूला, बोले- सत्ता में आए तो 2 सीएम होंगे, 3 डिप्टी सीएम


Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा