IPL 2022 Update: आईपीएल (IPL) 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी (Mega Auction) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 12 और 13 फरवरी को होने वाली इस नीलामी के लिए देश और दुनिया के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 896 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 318 विदेशी शामिल हैं. इसके अलावा 903 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, जबकि 41 खिलाड़ी नेपाल, ओमान, यूएई, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड जैसे एसोसिएट देशों के हैं. इस बार नीलामी में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल होंगे. आईपीएल 2022 में क्रिस गेल, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रूट और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गज खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे. इन खिलाड़ियों ने नीलामी में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. 


49 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये 


आईपीएल मेगा नीलामी में 49 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया है. इनमें 17 भारतीय और 32 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों में स्टार बल्लेबाज शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, सुरेश रैना शामिल हैं. इसके अलावा तमाम खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस्ट प्राइस 1.5 करोड़ रुपये है. बीसीसीआई गवर्निंग काउंसिल रजिस्टर खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट अगले कुछ दिनों में बना लेगी. बीसीसीआई के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है. 


भारत में होगा IPL 2022 का आयोजन, लेकिन बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मैच, ABP न्यूज से बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली


2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी 


रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबति रायुडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, मुजीब जादरान, एस्टन एगर, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवर्टन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्युसन, क्विंटन डिकॉक, मर्चेंट डे लैंगे, फाफ डु प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबिएन एलेन, ड्वेन ब्रावो, एविन लुइस, ओडियन स्मिथ.


1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी 


अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, आरोन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मोर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, कॉलिन इनग्राम , शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन.


IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में कई बदलावों के साथ उतर सकती है Team India, इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी !


1 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी 


पीयूष चावला, केदार जाधव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, रिद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉल्कनर, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुस्चगने, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, डी' आर्सी शॉर्ट, एंड्रयू टाय, डैन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टायमल मिल्स, ओली पोप, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडेन मार्करम, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, रस्सी वैन डेर डूसन, वानिंदु हसरंगा, रोस्टन चेज़, शेरफेन रदरफोर्ड.