Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले एनडीए अलायंस में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी आ सकते हैं. सूत्रों के मानें उन्हें स्पेशल ऑफर भी मिला है. रविवार (10 मार्च, 2024) को वह बिहार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आएंगे और इस दौरान उनकी बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से मुलाकात होगी, जबकि कल शाम को ही वह दिल्ली से पटना लौटे थे. 


सूत्रों ने एबीपी न्यूज को बताया कि जेपी नड्डा और मुकेश सहनी के बीच इस दौरान उनके एनडीए में शामिल होने के लिए आखिरी दौर की बातचीत होगी. बीजेपी की तरफ से हुई पेशकश पर मुकेश सहनी आखिरी फैसला लेंगे. सन ऑफ मल्लाह नाम से मशहूर मुकेश सहनी को बिहार में 1 एमएलसी और मंत्री पद का ऑफर मिला है. हालांकि, लोकसभा में सीट मिलने पर कोई ठोस ऑफर नहीं है.


2019 में महागठबंधन के साथ लड़ा चुनाव
ऐसा माना जा रहा है कि मुकेश सहनी ने रास्ता खुला रखा है. बीजेपी से अगर डील नहीं हुई तो वह महागठबंधन का भी रुख कर सकते हैं. गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में वीआईपी ने महागठबंधन के साथ मिलकर 3 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें मुजफ्फरपुर सीट भी शामिल थी.  हालांकि, उसे तीनों सीट पर ही हार का सामना करना पड़ा था.


चिराग पासवान पर साधा था निशाना
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने हाल ही में बिना नाम लिए लोकजन शक्ति पार्टी (पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा था. सहनी ने कहा था कि यह पार्टी मेरे पिताजी बनाकर नहीं गए हैं, बल्कि मैंने खुद मेहनत कर के पार्टी बनाई है और संघर्ष कर इसे यहां तक लाया.  उन्होंने कहा कि लोकसभा को लेकर हमारी पार्टी पूरी तरह तैयार है.


मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के राजनीतिक दलों जानते हैं कि वीआईपी अन्य पार्टियों का गेम बना और बिगाड़ सकती है. वह जल्द ही इस बात का ऐलान करेंगे कि वह किस गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेंगे.  


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: UP में किस तरफ जाएगा ठाकुर वोट, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा