पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बिहार के पू्र्व मुख्यमंत्री और आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती इंडिया गठबंधन की ओर से चुनाव लड़ रही हैं. उनके सामने बीजेपी ने दो इस सीट से दो बार के सांसद रामकृपाल यादव को टिकट दिया है. रामकृपाल यादव ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मीसी भारती को हराया था. साल 2014 में लालू यादव ने पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती को टिकट दिया था, जिससे नाराज होकर रामकृपाल यादव बीजेपी में शामिल हो गए थे. उससे पहले रामकृपाल यादव आरजेडी का ही हिस्सा थे.